Site icon Uprising Bihar

ये इयररिंग्स डिजाइन आपके लुक को बनाएंगे बेहतरीन

फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए हम भूल जाते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम डेली वियर में नहीं पहन सकते। लेकिन यहां बताए गए इयररिंग्स डिजाइन को आप रोजाना स्टाइल कर सकती हैं।

टॉप्स इयररिंग गोल्ड डिजाइन
टॉप्स इयररिंग गोल्ड डिजाइन

कई तरह की एसेसरीज मार्केट में देखने को मिलती हैं। इन सभी को स्टाइल करने का सबका अलग तरीका होता है। इयरिंग्स इनमें से एक हैं जो दिखते खूबसूरत हैं लेकिन हैवी भी उतने ही होते हैं। इसकी वजह से हम रोजाना उसे नहीं पहन सकते। यही कारण है कि हमें हैवी इयरिंग्स ही स्टाइल करने पड़ते हैं। मार्केट में जब हम खरीदने जाते हैं तो पसंद भी हमें यही आते हैं।

इसकी वजह से अलग-अलग तरह के इयररिंग्स की कलेक्शन हमारे पास इकट्ठी हो जाती है। हम आपको कुछ ऐसे इयररिंग्स डिजाइन बताएंगे। जिन्हें आप रोजाना पहन सकती हैं और आउटफिट के साथ स्टाइल करके कहीं भी जा सकती हैं।

हूप्स

HOOPS-EARNING
HOOPS-EARNING

लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद होते हैं हूप्स। लेकिन इसमें भी कई तरह के डिजाइन आते हैं। जैसे-स्केयर, गोल, रेक्टेंग वैगहरा। इसमें छोटे-बड़े साइज का अंतर भी होता है। कई बार होता है कि ये ज्यादा बड़े होने के कारण रोजाना नहीं पहने जाते। ऐसे में आपको इनका छोटा साइज खरीदना चाहिए। इसे आप आसानी से पहन सकती हैं। इसमें अगर आप गोल्ड कलर लेंगी तो किसी  भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: LIGHT SHADE LIPSTICK: यह लिपस्टिक हर इवेंट के लिए हैं सबसे ज्यादा परफेक्ट,इसे लगाते ही आप बन जाएंगी इवेंट की जान

ड्रॉप इयररिंग्स

इयररिंग्स के डिजाइन
इयररिंग्स के डिजाइन

कई सारे ड्रॉप इयररिंग्स आते हैं कुछ हैवी होते हैं तो कुछ लाइट वेट में आते हैं। लेकिन आपको तो ये डेली वियर में पहनने के लिए चाहिए। ऐसे में आपको छोटे और सिंपल ड्रॉप इयररिंग्स खरीदने चाहिए। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन डेली वियर में पहनने के लिए काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी। 

टिप्स: अगर आपको स्टोन पसंद है तो वो भी कलेक्शन आपको इस तरह के इयररिंग्स में मिल जाएगी।

झूमकियां

इयररिंग्स के डिजाइन
इयररिंग्स के डिजाइन

अगर आप इंडियन वियर पहनना ज्यादा पसंद करती हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है छोटी-छोटी झूमकियां (झूमकी डिजाइन) कई महिलाएं होती हैं जिन्हें ये गोल्ड में पसंद होती है लेकिन आप इन्हें आर्टिफिशियल खरीद सकती हैं। इसमें भी आपको अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें मैच करके आप अपने लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: घर में लगा लें ये पौधा, सुख-समृद्धि का होगा आगमन

टिप्स: अलग-अलग तरीके की झुमकी के डिजाइन को खरीदकर उसे स्टाइल करें।

इस बार रोजाना पहनने वाले इयररिंग्स का कलेक्शन अपने पास रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से कभी भी पहने जा सकते हैं और कम्फर्टेबल भी रहते हैं। ये कलेक्शन आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ। 

Exit mobile version