Site icon Uprising Bihar

बिछिया के ये डिजाइंस चौड़े पैरों के लिए हैं बेहद खास (These designs of Bichiya are very special for wide feet)

पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए आपको इनके आकार के हिसाब डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट डिजाइन को चुनें।

bichiya design image
bichiya design image

लगभग हर सुहागन पैरों में बिछिया पहनना पसंद करती हैं और वहीं इसके बदलते दौर में आपको बिछिया के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे| लेकिन पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको इनके आकार को ध्यान में रखकर और लेटेस्ट फैशन के पैटर्न वाले डिजाइन को ही चुनना चाहिए।

Also Read –GOLD MANGALSUTRA DESIGN 2024 : दुल्हन के लिए बेस्ट है सोने के मंगलसूत्र की ये डिज़ाइन (THIS DESIGN OF GOLD MANGALSUTRA IS BEST FOR THE BRIDE)

खासकर चौड़े पैरों के लिए बिछिया के डिजाइन चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बिछिया के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खास चौड़े पैरों के लिए बेहद खास हैं और बताएंगे इनसे जुड़ी कुछ खास टिप्स।

फ्लावर डिजाइन बिछिया 

मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखना चाहती हैं तो इस तरीके के फ्लावर के शेप वाले बिछिया को पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन लगभग हर तरह के आकार के पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करता है। इस तरीके में आपको पत्ती के डिजाइन में भी बिछिया देखने को मिल जाएगी।

मार्केट में कई वैरायटी में बिछिया देखने को मिल जाएंगी जिसमें घुंघरू डिजाइन के अंदर आपको अपने पैरों के लिए कई सारे डिजाइन देखने को मिलेंगे। वहीं इन्हें न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह से एक नहीं बल्कि 2 से 3 उंगलियों वाले बिछिया को खरीद सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं।

bichiya design image 2024
bichiya design image 2024

स्टोन डिजाइन बिछिया 

अगर आप फैंसी डिजाइन के बिछिया को पैरों में पहनना चाहती हैं तो स्टोन वाले इस खूबसूरत डिजाइन के बिछिया पहन सकती हैं। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार कई सारे अन्य कलर के भी नग में बिछिया खरीदने को आसानी से मिल जाएंगे। ज्यादातर इसमें मैरून और ग्रीन को पसंद किया जाता है।

Stone Design Bichiya
Stone Design Bichiya

Also Read –GOLD RING DESIGN : आपके हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगाएंगे यह अंगूठी की डिजाइन (THIS RING DESIGN WILL ENHANCE THE BEAUTY OF YOUR HANDS)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version