
2020 एक ऐसा वर्ष था जिसके बारे में काफी समय से बहुत चर्चा थी – प्रमुख रूप से हमारे भारत को एक विश्व महाशक्ति बनने को लेकर | हमारे पूर्व एवम सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम सर ने भी इंडिया 2020 में हमें एक नई सोच दिया था |

लेकिन इस वर्ष पूरे विश्व में कोरोना ने जो कोहराम मचाया वो किसी ने भुला नहीं है|
इसी बीच हमारी खबई टेक की टीम ने सुदृढ़ता दिखाई और ऑनलाइन कनेक्टेड रह कर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया और 14 अक्टूबर को हमने एक टीम मीटिंग किया जो की बहुत ही जबरदस्त तरीके से संपन्न हुआ |
2020 के समाप्त होने की तैयारी थी और साथ में एक और तैयारी थी की खबई टेक अब बिहार के सुदूर गांवों तक डिजिटल मीडिया के उपयोग को लेकर जाया जाए और इसी के साथ जरूरत महसूस हुई एक ब्रांड की जो लोगो को आसानी से हमारे विचार को अपने गांव के साथी को समझाया जा सके |

Uprising बिहार
की स्थापना 31 दिसंबर 2020 को हुई |
