Site icon Uprising Bihar

राजगीर में बना चीन की तरह ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, मोह लेगा आपका मन

79822594

बिहार में राजगीर अभी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हाल में ही यहां चीन में कांच के बने पुल के तर्ज पर एक ग्लास ब्रिज तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की.

पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में लोग इस ग्लास ब्रिज का आनंद ले रहे हैं. देश के दूसरे ग्लास स्काईवॉक ब्रिज पर चलने वाले पर्यटकों की भीड़ रोजाना उमड़ रही है. ये भीड़ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व अधिकारियों के लिए चिंता का विषय भी बन गया है. ब्रिज की क्षमता को देखते हुए अब रोजाना ग्लास स्काइवॉक पर जाने वालों की संख्या 800 कर दी गई है.

बिहार में राजगीर को टूरिस्टों का पसंदीदा पर्यटन स्थल माना जाता है. यही वजह है कि ना सिर्फ देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशों से भी लोग राजगीर घूमने आते  हैं. भगवान बुद्ध की विरासत और भारतीय इतिहास को अपने में समेटे ये शहर पूरे राज्य में आकर्षण का केंद्र है. अब इसी शहर में चीन की तरह पर्यटकों के लिए तैयार हुआ राज्य का पहला ग्लास ब्रिज लोगों का मन मोह रहा है. यह देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज है जो बिहार में  नेचर एडवेंचर को बढ़ावा देगा.

बता दें कि पूर्वोत्तर भारत में यह पहला ग्लाज ब्रिज है जिसे पर्यटकों के बिहार सरकार ने तैयार कराया है. इसका मुख्य मकसद पूरे राजगीर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस ग्लास ब्रिज को चीन के हांगझोऊ प्रांत में बने 120 मीटर ऊंचे कांच के पुल की तर्ज पर बनाया गया है. वेणुबन से पुल को सजाया जा रहा है. इस पुल पर चलते हुए आप अपने कदमों के नीचे की धरती को भी आसानी से देख पाएंगे. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इस पुल के आसपास टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नेचर सफारी पार्क के निर्माण का फैसला लिया है. राजगीर को अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां जू सफारी, तितली पार्क, आर्युवेदिक पार्क और देश-विदेश के अलग-अलग प्रजातियों के पेड़-पौधे देखने को मिलते हैं जो आम तौर पर कहीं और नहीं दिखता है. 

Exit mobile version