Site icon Uprising Bihar

Pearl Jewellery For Bride : ये पर्ल ज्वेलरी ब्राइडल को देंगे क्लासी लुक

Pearl Jewellery For Bride
Pearl Jewellery For Bride

Pearl Jewellery For Bride :

हम और आप अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए हर तरह की तैयारियां करते हैं। अगर ब्राइडल लुक (bridal look) की बात करें तो अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से आउटफिट चुनना बहुत जरूरी है।

Also read – Style Stud Earrings : स्टड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइन देंगे आपको मॉर्डन लुक

Pearl Jewellery For Bride : इसके बाद बारी आती है मैचिंग ज्वेलरी चुनने की और यही कारण है | कि मोती की ज्वेलरी (jewellery) इन दिनों काफी लोकप्रिय है। आपको बता दें कि यह देखने में बहुत ही अद्भुत और अनोखा लगता है।

साथ ही ऐसी ज्वेलरी को लगभग हर तरह की ड्रेस (dress) के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। तो आज हम आपको दुल्हन के गहनों के कुछ मोतियों के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं

Pearl Jewellery For Bride : झुमकी मोती आभूषण सेट झुमकी स्टाइल (style) सदाबहार बना हुआ है और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी के दिन ऐसी ही ज्वैलरी पहनी थी। तब से, इस प्रकार का डिज़ाइन बहुत लोकप्रिय रहा है। आपको बता दें कि, ऐसी ज्वेलरी की कीमत आपको करीब 5000 से 10000 रुपए तक होगी।

Also read – Gold Jhumka Designs :  सावन के खास मौके पर आकर्षक लुक देगी ये झुमका की डिज़ाइन

pearl jewellery designs for bride
pearl jewellery designs for bride

Pearl Jewellery For Bride : हैदराबादी स्टाइल मल्टी लेयर ज्वेलरी सेट

इस तरह की ज्वेलरी (jewellery) आपको लगभग 3000 से 5000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी | अगर आपको हैवी से हैवी वर्क कैरी करना पसंद है | तो आप इस तरह की ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। आपको बता दें, कि इस तरह की ज्वेलरी ज्यादातर सादे या कम वर्क वाले ब्राइडल आउटफिट (bridal outfit) के साथ खूबसूरत लगती है।

bridal jewellery gold
bridal jewellery gold

Pearl Jewellery For Bride : डबल नेकलेस स्टाइल मोती कुंदन सेट

आजकल डबल नेकलेस ( double necklace) का ट्रेंड (trend) काफी चलन में है। इसमें आपको कई अन्य कलर ऑप्शन (option) देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि, इस तरह की डिजाइन वाली ज्वेलरी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version