Site icon Uprising Bihar

Newlywed bride must have these designs of earrings : नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन

अपने कलेक्शन में ऐसे इयररिंग्स चुनने चाहिए जो हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो पाएं।

इयररिंग डिजाइन
इयररिंग डिजाइन

शादी की तैयारियां बेहद खास होती है। इसके लिए हम न जाने कितनी ही मार्केट्स को एक्सप्लोर भी करते हैं। बात अगर शादी के बाद की करें तो उस भी कई तरह की रस्में होती हैं। साथ ही नई नवेली दुल्हन भी सजना-संवरना पसंद करती हैं और इसके लिए जरूरी है आप कुछ तैयारियां पहले से ही करके रखें ताकि आखिर में आपको भागा दौड़ी कर चीजें न खरीदनी पड़े।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपकी लगभग सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे। साथ ही आपको अप-टू-डेट बनाने में मदद करेंगे।

झुमकी डिजाइन

झुमकी हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें आपको इसमें साउथ इंडियन से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स आप सूट या सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : देखें मंडला आर्ट मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइंस

कुंदन इयररिंग्स

earring design images
earring design images

बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स लहंगे और साड़ी जैसे ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। इस तरह के ड्राप इयररिंग्स के साथ आप गले में कुछ भी पहनना अवॉयड करें। केवल आप चाहे तो मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्र के लिए भी आप छोटे साइज और चैन वाला डिजाइन ही चुनें। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएंगे।

स्टड्स इयररिंग्स 

न्यू इयररिंग डिजाइन
न्यू इयररिंग डिजाइन

स्टड्स इयररिंग्स लगभग सभी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप रोजाना या किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे अमेरिकन इयररिंग्स आपको करीब 200 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। देखने को कैरी करने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ें : अपने लिए ऐसे सिलेक्ट करें परफेक्ट मंगलसूत्र, ये हैं लेटेस्ट डिजाइन्स

बाली डिजाइन

bali designs
bali designs

बाली डिजाइन एवरग्रीन रहा है। इस तरह में आपको कुंदन से लेकर स्टोन तक में तरह-तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version