बेडरूम को कैसे सजाएं
अगर आप अपने बेडरूम को इको-फ्रेंडली बनाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो करके अपने घर को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं और घर की खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं।

अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में छोटी-छोटी चीजों का बदलाव लाती हैं, तो पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा। अपने अपने बेडरूम को अगर आप इको-फ्रेंडली बनाना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो करके अपने घर को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं और घर की खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं।
1)रूम में प्लांट्स रखें

आप अपने रूम में छोटे-छोटे प्लांट्स रखकर कमरे को वायु प्रदूषण से बचा सकती हैं। इसके अलावा आप बेडरूम में कुछ फ्लावर पॉट भी रख सकती हैं और कमरे को सजाने के लिए प्लास्टिक की चीजों की जगह कागज के डेकोरेटिव सामान रख सकती हैं।
2)ऐसे समान से करें कमरा डेकोरेट
आपको अपना कमरा ऐसे सामानों से डेकोरेट करना चाहिए जो आप दोबारा यूज कर पाओं। इसके अलावा सजावटी स्टोरेज का उपयोग करें। कई बार तो हम कमरे में इतना सामान भर देते हैं जिससे कमरा भरा हुआ सा दिखता है और जिसके कारण घुटन सी भी महसूस होती है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है ठीक से बेडरूम की सजावट करना लेकिन इसके लिए आपको हैवी डेकोरेटिव आइटम खरीदने की जरूरत नहीं है आप नेचर फ्रेंडली चीजों से भी कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- BRIDAL NEW ANKLET : खूबसूरत दिखने वाली पायल डिजाइन आपके ऊपर खूब जचेंगे,करें एक बार ट्राई
3)लाइटिंग ऐसे रखें
बहुत अधिक लाइट्स बेडरूम में लगाने की जगह कुछ कैंडल्स का भी उपयोग करें। इससे आपके कमरे को यूनिक लुक तो मिलेगा ही साथ ही बिजली की भी बचत होगी। इसके अलावा आप कमरे की दीवारों में भी आप सुंदर तरीके से जगह बना सकते हैं और सामान रखने के लिए छोटी-छोटी अलमारी बनवा सकती हैं। इससे आपको अलग से लकड़ी की अलमारी नहीं खरीदनी पड़ेगी और आपका कमरा भी इको-फ्रेंडली बनेगा।
इसे भी पढ़ें:LATEST NATH DESIGN : दुल्हन की सुंदरता में लग जाएंगे चार चांद, पहने यह ब्राइडल नथ के लेटेस्ट डिजाइन !
इन टिप्स को फॉलो करके आप बेडरूम को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट uprising bihar के साथ।
1 thought on “अपने बेडरूम को ऐसे बनाएं इको-फ्रेंडली”
Comments are closed.