Site icon Uprising Bihar

Raju Srivastava की हालत में बड़ा सुधार, उंगलियों में दिखी हरकत

raju_srivastav

शेखर सुमन ने अपने ट्वीटर पर कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट ट्वीट की है।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) पिछले कई दिनों से अपनी गंभीर हालत को लेकर एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया और वो बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां जाकर पता चला कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डैमेज हो गया है। जिसके बाद सभी काफी घबरा गए थे। खासतौर पर कॉमेडियन के परिवार वाले। ऐसे में सभी के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। परिवार के बाद शेखर सुमन ने राजू की हेल्थ अपडेट शेयर की है।

दरअसल शेखर सुमन ने अपने ट्वीटर पर कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट ट्वीट की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि – अच्छी खबर , राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे मूव किए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक ये एक अच्छा संकेत है। आपकी दुआ काम कर रही है…दुआ करते रहिए।

Exit mobile version