Site icon Uprising Bihar

Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको लेटेस्ट डिजाइन की वैरायटी को चुनना चाहिए और इसके लिए आप एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

फैशन डिजाइनर सूट
फैशन डिजाइनर सूट

Suit Fashion: एथनिक पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसमें सलवार-कमीज सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। इसके कई डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे, लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे डिजाइंस चुन लेते हैं जो हमारे बॉडी टाइप को काफी अजीब लुक देते हैं। 

सूट के डिजाइन को चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी बॉडी शेप पतली नजर आए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ नए डिजाइंस जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी पतली और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन (Floor Length Suit Design)

अनारकली सूट डिजाइन हमेशा चलन में रहता है। लंबी दिखने के लिए आप इस तरह से कलियां बनवाकर लेंथ को फुल रख सकती हैं। इस सूट को दिव्या आनंद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सूट आपको लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

  इसे भी पढ़ें –Gold Mangalsutra Design 2023 : मंगलसूत्र की इन डिजाइन का चल रहा है अभी…

मिड लेंथ सूट डिजाइन (Mid Length Suit Design)

हैवी सूट डिजाइन
हैवी सूट डिजाइन

आजकल ऑल ओवर सूट डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं Raw Mango द्वारा इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आप सिल्क, कॉटन, साटन जैसे कई फैब्रिक की मदद लेकर बना सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें-Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की…

चौड़े घेरे वाला सूट (Broad Ghera Suit Design)

चौड़े घेरे वाला सूट
चौड़े घेरे वाला सूट

अगर आप पतली दिखना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े घेरे वाले सूट को पहन सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर Raji Ramniq द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आपको ज्यादातर सिल्क फैब्रिक में देखने को मिलेगा।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version