बिहार में स्किल्स मजदूर (Skilled Labour) की सबसे ज्यादा कमी है इसलिए बिहार सरकार ने राज्य के युवाओ के लिए एक नयी योजना शुरू की है जिसका नाम “बिहार कुशल युवा प्रोग्राम” है। इस प्रोग्राम में युवा स्किल्स के द्वारा युवाओं को एक नयी आशा की किरण मिली है जिससे उनका भविष्य सुधर सकता है।
Bodybuilding Steroids Versus Anabolics Used In other Sports | MuscleChemistry dostinex uk boots what are these anabolic bodybuilding steroids, what are the oral steroids – loarts.ru
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना जिसमें 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को कंप्यूटर के साथ-साथ बुनियादी स्किल्स सिखाए जाते हैं। यह योजना छात्रों के लिए फ्री में शुरू की गई है।हालांकि अभी सभी छात्रों से ₹1000 लिए जा रहे हैं।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2022 योजना का उद्देश्य
जैसा की दोस्तों आप ने देखा होगी कई बार युवा और युवतियों द्वारा अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार से वंचित रह जाते है। इसी कारण बिहार सरकार ने ऐसे युवाओं को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी स्किल्स भी देना चाहते है ताकि युवा वर्ग अपने भविष्य को सुधर सकें। स्किल्स में मुख्यतः कंप्यूटर, कम्युनिकेशन और लाइफ स्किल्स की पढ़ाई कराई जाएँगी। अच्छे स्किल्स प्राप्त करने के बाद रोजगार के अवसर आसानी से मिल जाते है।
प्रधान इंटरनेशनल स्कूल – हाजीपुर शहर में, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतीक
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के क्या – क्या फ़ायदे हैं?
- बात करने की प्रक्रिया में विकास होता है।
- भाषा हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ आती है और साथ ही साथ बोलने और पढ़ने में विकास होता है।
- कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के साथ साथ कई प्रोफेशनल स्किल्स में काम करना भी सिखाते है।
- आवेदक को पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ज्ञान होता है।
-
योग्यता: Bihar Kushal Yuva Program 2022 Eligibility
- आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए।
- आवेदक 10वीं या 12वीं पढ़ा होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 15 से 25 तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 30 साल होना चाहिए।
आयु सीमा: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2022
- सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 15 से 25 साल है।
- एससी एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 15 से 30 साल है।
- ओबीसी के लिए आयु सीमा 15 से 28 साल है।
- इस योजना में दिव्यांगों के लिए भी सोचा गया है उनकी उम्र 15 से 30 साल रखी गयी है।
ये भी पढ़ें :- “किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल:बच्चों के सपनों को पंख देने का सफर”