Site icon Uprising Bihar

छोटे बच्चों के हाथों -पैरों में चांदी के कड़े और पायल पहनाना क्यों माना जाता है जरूरी, जानें

आपने अक्सर छोटे बच्चों को हाथों -पैरों में चांदी के कड़े और पायल पहने हुए देखा होगा। आइए जानें इसके पीछे के कारणों के बारे में। 

Why are silver bangles considered necessary on the hands and feet of small children?
Why are silver bangles considered necessary on the hands and feet of small children?

अक्सर हम देखते हैं कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही लोग बच्चे के लिए कई तरह के गहने लाते हैं और उन्हें हाथों और पैरों में पहनाते हैं। हमारे देश में बच्चों के लिए धार्मिक या सांस्कृतिक रूप से जुड़े गहने पहनना काफी आम है और इसका महत्व भी बहुत ज्यादा बताया जाता है।

भारत में, शिशुओं को हाथ में पहने जाने वाले कंगन, पैरों में पहनने वाली पायल, गले की चेन जैसे कई गहने पहनने की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है। मुख्य रूप से बच्चों को हाथों में चांदी के कड़े और पैरों में पायल पहनाने की प्रथा काफी लंबे समय से चली आ रही है।

ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बच्चों के लिए चांदी पहनना कई तरह से फायदेमंद होता है। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें कि बच्चों को चांदी के कड़े और पैरों में पायल पहनाने के पीछे क्या कारण हैं और इसके फायदे क्या हैं।

चांदी शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाए रखती है

 Why are silver bangles considered important in the hands and feet of small children?
Why are silver bangles considered important in the hands and feet of small children?

ज्योतिष की मानें तो चांदी एक चंद्रमा की धातु है और चंद्रमा को समृद्धि और मन का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि चांदी पहनने (पैरों में सोना क्यों नहीं पहना जाता है) से सेहत पर भी अच्छा प्रभाव होता है। चांदी एक प्रतिक्रियाशील धातु है और किसी के शरीर से निकलने वाली ऊर्जा को वापस शरीर में लौट आती है।

यह भी कहा जा सकता है कि हमारे शरीर से जो ऊर्जा निकलती है उसे बाहर जाने से रोकती है। ज्यादातर ऐसा माना जाता है कि हमारे शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा हाथों और पैरों से ही बाहर निकलती है। इसलिए यदि बच्चे को हाथ -पैर में चांदी पहनाई जाती है तो उसके शरीर से ऊर्जा बाहर नहीं निकल पाती है और बच्चे खुद को ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Most Beautiful Gold Mangalsutra Samll Design 2023 : सबसे खूबसूरत मंगलस…

चांदी एक कीटाणुनाशक धातु है

विज्ञान की मानें तो चांदी एक कीटाणुनाशक धातु है इसलिए यदि हम सेहत को ध्यान में रखते हुए बात करें तो चांदी बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता का विकास करती है और बच्चे ज्यादा सेहतमंद बने रहते हैं। चांदी बच्चों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है और बच्चों को कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है।

हाथों पैरों को कमजोर होने से बचाते हैं चांदी के कड़े और पायल

Silver bracelets and anklets protect hands and feet from becoming weak
Silver bracelets and anklets protect hands and feet from becoming weak

चांदी के कड़े और पायल पहनने की वजह से जब बच्चों के शरीर से ज्यादा ऊर्जा का ह्रास नहीं होता है तो उनके हाथ और पैर ज्यादा मजबूत हो जाते हैं और बच्चे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

चांदी पहनने से बच्चे का मन प्रभावित होता है

चांदी को मन का कारक भी माना जाता है इसलिए यदि छोटे बच्चे चांदी के पायल और कड़े पहनते हैं तो उनके मन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और उनका दिमाग तेज होने में मदद मिलती है। इससे बच्चा मानसिक रूप से बहुत अलर्ट रहता है। चांदी शरीर की पॉजिटिव एनर्जी में भी सहायक होती है और बच्चे ऊर्जावान महसूस करते हैं। ये बच्चों के मानसिक विकास में सहायता करती है।

इसे जरूर पढ़ें:Couple Ring Design | काफी फैशन में चल रहा है कपल रिंग डिज़ाइन, यहाँ देखे खूबसूरत डिजाइंस

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version