Site icon Uprising Bihar

क्या आपका पार्टनर हो रहा है आपसे इमोशनली दूर? इन संकेतों से जानें

अगर आपका पार्टनर आपको इस तरह के संकेत दे रहा है, तो आपको संभलने की जरूरत है। इन संकेतों से आप जान सकती हैं कि आपका पार्टनर इमोशनली आपसे दूर हो रहा है

पार्टनर
पार्टनर

यूं तो वक्त के साथ रिश्ते में मजबूती और भरोसा बढ़ना चाहिए लेकिन कई बार वक्त के साथ रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है। दो लोग जब साथ चलने का फैसला करते हैं, एक-दूसरे का हाथ थामते हैं तो कभी रास्ता मुश्किल होता है और कभी आसान। कभी रास्ते में उलझने आती हैं तो कभी सब कुछ अपने आप सुलझने लगता है। ऐसे में साथ वक्त बिताते हुए दो लोग लंबा सफर तय करते हैं। कई बार इस सफर के दौरान आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर होने लगता है। महिलाएं इस बात को समझने में कई बार बहुत देर लगा देती हैं कि उनका पार्टनर उनसे दूरी बना रहा है। वहीं कई बार समझकर भी नासमझ बन जाती है।

अगर आपको भी लग रहा है कि आपका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा है, तो आपको इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि किन संकेतों की मदद से आप पहचान सकती हैं कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर जा रहा है।

एकतरफा हो गई हैं कोशिशे

couple fighting images
couple fighting images

अगर आपके रिश्ते (रिलेशनशिप टिप्स) में साथ वक्त बिताने की, एक-दूसरे का हाल-चाल पूछने की, बातों की शुरुआत करने की और भी कई चीजों की कोशिशें एकतरफा हो गई हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है। इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें और अगर बातचीत के बाद भी वह अपना रवैया नहीं बदलता है, तो समझ जाइए कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो रहा है।

आपकी बातों पर नहीं दे रहा है ध्यान

new relationship tips
couple

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दो लोगों का एक-दूसरे को समझना, जानना और एक-दूसरे की बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर (लिव इन रिलेशनशिप में आने से पहले रखें इन बातों का ख्याल), आपकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है, आपके बार-बार कहने के बाद भी किसी भी चीज को लेकर उसके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है, तो आपको संभलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस

बहाने बनाकर बात को टालना

अक्सर जब पार्टनर आप में इंट्रेस्ट खोने लगता है, तो वह आपके साथ वक्त बिताने , बात करने और आपकी किसी भी चीज में दिलचस्पी लेने से बचने लगता है। अगर आपको भी आपके पार्टनर की तरफ से हर बात में बहाने सुनने को मिल रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो रहा है।

यह भी पढ़ें-व्यक्ति की हाइट से जानें कि व्यक्ति में क्या है खूबियां और क्या है खामियाँ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Exit mobile version