Site icon Uprising Bihar

हील्स में कम्फर्टेबल नहीं होता है महसूस तो ब्राइडल लुक के साथ ट्राई करें स्नीकर शूज

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय हर-छोटी बड़ी चीज का खास ख्याल रखना चाहिए। स्टाइलिंग के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की ही चीजें स्टाइल करें।

ब्राइडल लुक के साथ स्नीकर शूज
ब्राइडल लुक के साथ स्नीकर शूज

शादी का दिन हमारी जिंदगी में बेहद खास होता है और इसके लिए हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए न जाने कितनी ही चीजें स्टाइल करते हैं। बदलते दौर में आजकल रोजाना ही मार्केट में कोई न कोई चीज नजर आ ही जाती है।

ब्राइडल लुक में आउटफिट, मेकअप, ज्वेलरी के अलावा सही फुटवियर को चुनना भी बेहद जरूरी होता है। हालांकि ज्यादातर हम ब्राइडल लुक के लिए हील्स पहनना पसंद करते हैं, लेकिन आजकल ब्राइडल लुक के लिए स्नीकर शूज काफी चलन में नजर आ रहे हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं स्नीकर शूज के लेटेस्ट डिजाइंस और जानेंगे इसे स्टाइल करने का आसान तरीका।

गोटा-पत्ती डिजाइन 

शादी के लुक के लिए अक्सर वेलवेट फैब्रिक को काफी पसंद किया जाता है। वहीं शूज के लिए भी आप वेलवेट के डिजाइन को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके के शूज आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें –जोधा हार की न्यू डिजाइन | सोने का जोधा हार की डिजाइन

मिरर वर्क डिजाइन

स्नीकर शूज प्राइस

आजकल ब्राइडल लुक में मिरर वर्क डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसी तरह से आप शूज में भी मिरर वर्क डिजाइन करवा सकती हैं। मिरर के साथ आप इसे सजाने के लिए मोती या स्टोन भी लगवा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले शूज आपको लगभग 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। 

Tip : इस तरह के मिरर वर्क वाले लुक को आप हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। साथ ही शरारा के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। शूज के लेस के लिए गोल्डन शिमर वाले डिजाइन को चुनें।

  इसे भी पढ़ें –Latest Earrings Gold : डेली यूज़ कान के ईयररिंग्स डिजाइन, सिंपल डिजाइन…

हल्दी-महंदी के लिए 

स्नीकर शूज फॉर bridal
स्नीकर शूज फॉर bridal

आजकल कलरफुल पैटर्न काफी चलन में है। इस तरह के स्टाइल को आप अपने मनपसंद डिजाइन का कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरह के स्नीकर शूज आपको मार्केट में लगभग 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version