Site icon Uprising Bihar

मानसून में लाइट्स पर उड़ने वाली चीटियां लगती हैं तो फॉलो करें ये 4 घरेलू नुस्खे

मानसून में लाइट्स पर उड़ने वाली चीटियां लगती हैं तो इन 4 टिप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

कुछ घरेलू उपाय
कुछ घरेलू उपाय

How To Get Rid Of Flying Ants From Home: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में मानसून का मौसम है।  किसी राज्य में अधिक तो किसी राज्य में रिमझिम बारिश हो रही है।  

मानसून का मौसम बहुत लोगों को पसंद होता है, लेकिन इस एक आम समस्या यह हो जाती है कि उड़ने वाले कीड़े-मकोड़े कुछ अधिक लगाने लगते हैं। बरसाती कीड़े-मकोड़े मानसून के घर के अंदर तक पहुंच जाते हैं। 

मानसून के समय उड़ने वाली चीटियां भी काफी अधिक लगती हैं। जब शाम और रात में लाइट्स जलती है, तो ये चीटियां लाइट्स के उड़ने लगती हैं और कई बार काट भी देती हैं। 

अगर आप भी मानसून के मौसम में लाइट्स के आसपास उड़ने वाली चीटियों से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं तो इन 4 घरेलू चीजों की मदद से उन्हें चंद मिनटों में भगा सकते हैं। 

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें 

घर से चीटियां भगाने के उपाय
घर से चीटियां भगाने के उपाय

खाना बनाने, कपड़े से दाग को साफ करने, टाइल्स को साफ करने या फिर गार्डन से कीड़ों को दूर रखने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार  बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि मानसून में उड़ने वाली चीटियां लाइट्स के आसपास कुछ अधिक ही लगती हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

इसे भी पढ़ें: एक ही पार्टनर से दो बार शादी कर चुके हैं ये सितारे

लैवेंडर ऑयल का उपयोग करें 

uses of lavender oil
uses of lavender oil

अगर आप घर को सुगंधित रखने के साथ-साथ मानसून में लगाने वाली चीटियों को भी दूर करना चाहते हैं, तो लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से मानसून में आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।  फॉलो करें ये स्टेप्स-

इसे भी पढ़ें: वर्षों से वीरान पड़ी हैं विश्व की ये जगहें, जहां कोई नहीं जाता

नीम ऑयल का पेस्ट का करें इस्तेमाल 

नीम ऑयल का पेस्ट का करें इस्तेमाल 
नीम ऑयल का पेस्ट का करें इस्तेमाल 

उड़ने वाली चीटियों के अलावा अन्य कई बरसाती कीड़ों को भगाने के लिए नीम का ऑयल या फिर नीम का पेस्ट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके कड़वेपन की वजह से चीटियां कुछ देर में भाग जाएंगी। फॉलो करें ये स्टेप्स-   

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ।

Exit mobile version