समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं – “मुखिया संजु देवी”
Guriya Kumari
रोहतास जिला के तिलौथु प्रखंड अंतर्गत हुरका पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी संजु देवी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
रोहतास जिला के तिलौथु प्रखंड अंतर्गत हुरका पंचायत के मुखिया संजु देवीजी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर ढेर सारी शुभकामनायें दी। वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान। हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है, जिससे की हम के मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके . उन्होंने कहा कि आज हमे सभी को मिलकर आजाद भारत के निर्माण मे सहयोग करना चाहिए।