Site icon Uprising Bihar

Ear Cuff Earrings : इयरकफ इयररिंग्स की ये डिज़ाइन करे ट्राई,दिखेंगी बेहद कमाल

ear cuff earrings
ear cuff earrings

Ear Cuff Earrings : हम सभी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम कई तरह से स्टाइलिंग करते हैं। साथ ही ड्रेस (dress) के बाद बारी आती है सही और मैचिंग ज्वेलरी चुनने की। खासकर हमें मैचिंग ईयररिंग्स पहनना बहुत पसंद है।

Also Read –New Dulhan Payal Design 2023 : इतनी खूबसूरत पायल डिजाइन देख झूम उठेंगी ! यह दुल्हन पायल की डिजाइन देख रह जाएंगी दंग

Ear Cuff Earrings : वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई तरह के डिजाइन (design) और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों ईयर कफ ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं।

Ear Cuff Earrings : झुमका स्टाइल झुमके

इस तरह के ईयररिंग्स कानों को ढककर हैवी लुक (heavy look) देने में मदद करते हैं। वहीं, आपको ऐसी ही अंगूठियां करीब 150 रुपये से 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। आपको बता दें कि आप इसे हैवी साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Also Read –सोने की अंगूठी की नई डिजाइन | फैंसी अंगूठी की डिजाइन

ear cuff earrings gold
ear cuff earrings gold

Ear Cuff Earrings : पिछले कान के डिजाइन वाली बालियां

इस तरह के बैक डिजाइन वाले ईयररिंग्स (earrings)  को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही बाजार में आपको ऐसे इयररिंग्स करीब 100 से 200 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।

silver ear cuff earrings
silver ear cuff earrings

Ear Cuff Earrings : पत्ती डिजाइन कान कफ बालियां

इस तरह का डबल डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको बता दें कि आप इस तरह के ईयररिंग्स को प्लेन साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट (outfit) के साथ पहन सकती हैं। वहीं बाजार में ये आपको करीब 200 से 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे.

ear cuff earrings gold
butterfly ear cuff earrings

Ear Cuff Earrings : कुन्दन डिज़ाइन की बालियाँ

इसके साथ ही वह कुंदन का काम देखने में बेहद कमाल की लग रही हैं. आपको बता दें कि इसमें आपको कई तरह के डिजाइन (design) और कलर आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ ही बाजार में आपको ऐसे ईयररिंग्स करीब 200 से 500 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version