Site icon Uprising Bihar

CWG 2022 में आज के लिए भारत के स्वर्ण पदक के दावेदार कौन हैं ?

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत का तीसरा दिन फलदायी रहा। भारोत्तोलकों जेरेमी लालरिननुंगा 
और अचिंता शुली ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत की संख्या को छह पदक तक पहुंचाया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली
जीत हासिल की।
बाद में पुरुषों की हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से हराया
अब बात चौथे दिन की है जहां पुरुष टेबल टेनिस टीम अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी जबकि
अमित पंघाल 48 किग्रा-51 किग्रा (16 का राउंड) में नामरी बेरी से भिड़ेंगे।
भारत की पुरुष हॉकी टीम भी अपने पूल बी मैच में इंग्लैंड से खेलेगी
भारत सीडब्ल्यूजी 2022 के चौथे दिन कई स्वर्ण पदकों की दौड़ में है।
Exit mobile version