
indian bridal sandals

दुल्हन के शृंगार की हर चीज बेहद ही खास होती है। चाहें वह परिधान हो मेकअप हो या फिर फूटवेयर। सप्तपदी के दौरान भले ही आपको पैरों में सैंडल नहीं पहनना होती है लेकिन उसके पहले और बाद में आपके पैरों की शान बढ़ाने के लिए आपको एक शानदार सैंडल की जरूरत तो होगी ही। अब जब आप अपने लहंगे या साड़ी पर हजारों रुपए खर्चा रही हैं तो उसके संग पहनने वाली सैंडल में भी तो कुछ खास बात होनी ही चाहिए।
Also Read –Baby anklets : बेहद खूबसूरत लगेगी बच्चो के पैरो में ये पायल की डिज़ाइन…
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे भारतीय दुल्हनों के अनुरूप चुनी हुई ब्राइडल सैंडल के कुछ सदबाहर डिज़ाइन। चमचमाती हुई सैंडल से लेकर तो सोबर लूक सैंडल तक यहाँ आपको हर डिज़ाइन मिल जाएगा।
1. Belly Cut Out Sandals With Reshami Thread Work
जूती के आकार को ध्यान में रखते हुए इस सुंदर सैंडल को बनाया गया है। रेशमी धागों का उपयोग कर इस शानदार सैंडल को सजाया गया है। पीछे से बेल्ट का प्रयोग होने के कारण यह आपके पैरों में शानदार तरीके से फिट हो जाएगी।

2. Zardozi Work Sandals
जरदोज़ी का काम की हुई सैंडल से अपनी नजर हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वेल्वेट के इस्तेमाल से इसका लूक और भी सुंदर हो गया है। इसके फ्रंट पर भरपूर कारीगरी की गई है। फ्रंट के संग ही हील पर भी आपको पत्तियों की डिज़ाइन देखने को मिलेगी।

3. Unique Bridal Sandal
अगर आप उन दुल्हनों में से एक है जो अपने लिए ट्रेडीशनल रंगों से परे हटकर कोई परिधान लेना चाहती हैं तो फिर आपको सैंडल भी कुछ उस प्रकार से ही खरीदनी पड़ेगी। इस सुंदर सैंडल को आप जैसी ट्रैंडी और स्टाइलिश दुल्हनों के लिए ही बनाया गया है। दो सुंदर रंगों का मेल और नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल इस सैंडल को खास बना रहा है।

4. Golden Stone Work High Red Heel
इस खूबसूरत सैंडल को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और डिज़ाइन देखने की जरूयत महसूस होगी। ज़री और स्टोन वर्क का ऐसा शानदार नमूना किसी का भी दिल खुश कर सकता है। पेंसिल हील होने के कारण इससे आपके हाइट भी कुछ इंच लंबी दिखाई देने वाली है।

5. Golden Wedges
सुनहरे रंग की यह सैंडल दिखने में आपको शायद उतनी बेहतर नहीं लगे लेकिन आप इस सैंडल को जब अपने लहंगे या साड़ी के संग पहन लेंगी तो यह सबसे अधिक सुंदर दिखाई देगी। इस सैंडल को आप अपने भारतीय परिधान के संग आसानी से पहन सकती हैं।
Also Read –साड़ी में नहीं लगेगी ठंड, बस चुनें ये फैब्रिक और फॉलो करें सिंपल टिप्स…
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |