Bridal Nose Ring Design : ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

ब्राइडल लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही तरह से स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है। ब्राइड के लिए परफेक्ट तरह की नथ चुनना भी जरूरी होता है।

ब्राइडल लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही तरह से स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है।

अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए न जाने कितनी ही तरह की  सबकी निगाहें भी दुल्हन पर ही टिकी होती है। बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो ऑउटफिट के बाद परफेक्ट ज्वेलरी सेलेक्ट करना एक बेहद मुश्किल टास्क होता है। साथ ही ब्राइड के लिए परफेक्ट तरह की नथ चुनना भी जरूरी होता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके चेहरे के हिसाब से नथ न खरीदी गई तो ये आपका लुक बिगड़ भी सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्राइडल नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार चांद।

डबल लेयर चैन वाली नथ

double layer nath

अगर आप मीडियम साइज वाली नथ कैरी करना चाहती हैं तो उसे हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की नथ को चुन सकती हैं। अगर आपका चेहरा ओवल है तो इस तरह की नथ आप पर काफी सूट करेगी। (ब्राइडल लहंगे को करें रीयूज)

इसे भी पढ़ें : ब्राइडल ज्वेलरी चुनने से पहले इन एक्ट्रेस के लुक पर डालें एक नजर

स्टोन वर्क वाली नथ

stone work nath

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन वाली नथ आप चुन सकती हैं। असल में ये एक आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन वाली ब्राइडल नथ है, जो बेहद क्लासी लुक देती है। बता दें कि इस तरह की नथ ब्राउन स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत नजर आती है। (ब्राइडल दुपट्टे के लिए टिप्स)

कुंदन ब्राइडल नथ

kundan bridal nath

फ्लोरल वेडिंग ऑउटफिट के साथ इस तरह की कुंदन वर्क वाली नथ को आप ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी शादी दिन की है तो इस तरह की नथ को आप चुनें। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और आपका स्किन टोन फेयर है तो इस तरह की नथ पहनने से आपका चेहरा खिला हुआ नजर आएगा।

पहाड़ी स्टाइल नथ

pahadi style nath

अक्सर पहाड़ी दुल्हनें ऐसी नथ कैरी करती हैं। पहाड़ी लोगों के यहां शुरुआत से ही इस तरह की बड़े साइज वाली नथ पहनी जाती है। साथ ही नथ को बनाने के लिए गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें : क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

मोती वर्क वाली ब्राइडल नथ

moti work nath

अगर आप हैवी वर्क वाली नथ कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की नथ को आप चुन सकती हैं। इस तरह की नथ गोल चेहरे के लिए बेस्ट रहती है। अगर आप रॉयल ब्राइडल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की नथ आप चुन सकती हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Author

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media