Site icon Uprising Bihar

टीवी अभिनेत्रियों के ब्लाउज़ डिजाइन जो बना दें किसी को भी दीवाना (Blouse designs of TV actresses that will make anyone crazy)

ब्लाउज़ डिजाइन
ब्लाउज़ डिजाइन

आजकल सभी लोग टीवी एक्टर जैसे दिखने की कोशिश करते हैं और उनकी आदतें और पहनावे को फॉलो करते हैं। अभिनेत्रियों जैसा देखने के लिए महिलाएं उनकी तरह की साड़ी, सूट और लहंगा पहनने की कोशिश करती हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि आपका ब्लाउज़ डिज़ाइन भी किसी टीवी अदाकारा की तरह दिखाई दें तो आज हम आपकी इस इच्छा को पूरा करने वाले हैं। देखिए इन अभिनेत्रियों के शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन जो आपको अपना दीवाना बना देंगे।

Also Read-बिलकुल नयी डिजाइन में बना बेहतरीन सोने का मंगलसूत्र (EXCELLENT GOLD MANGALSUTRA MADE IN A COMPLETELY NEW DESIGN)

Surbhi Chandana

टीवी एक्टर्स की बात करें तो उनमें सुरभि चन्दना भी काफ़ी मशहूर है। सुरभि के साड़ी लूक्स हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। यह रेड ब्लाउज भी काफ़ी यूनिक है। ब्लाउज में टाई स्टाइल डिजाइन की है और शोल्डर कट भी लगाए हैं। आप भी अगर यूनिक और मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप इस ब्लाउज़ को ट्राय कर सकती हैं।

Disha Parmar

दिशा परमार का यह नेवी ब्लू कलर का ब्लाउज एकदम धमाल लूक वाला है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार में बनाया है। ब्लाउज की आस्तीन में शोल्डर कट लगाए गए हैं और साथ ही इसमें लटकन वाली लेस लगाए गई है जो इसे बहुत खूबसूरत बना रही है। नाइट पार्टी के लिए ये एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।

ब्लाउज डिजाइन नई
ब्लाउज डिजाइन नई

Anita Hasanandani

अनीता का यह ब्लाउज़ लूक भी काफ़ी लोग पसंद करते है। इस ब्लाउज़ का स्टाइल भी काफ़ी सुंदर है। यह पिंक कलर का ब्लाउज हाई नेक स्टाइल में बनाया है जिसमें नेट का यूज़ किया है। ब्लाउज की आस्तीन लंबी व नेट से बनाई है। प्लेन साड़ियों के संग आप इस तरह पैच वर्क वाले ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

ब्लाउज डिजाइन फोटो
ब्लाउज डिजाइन फोटो

Divyanka Tripathi

दिव्यांका त्रिपाठी का यह ब्लाउज़ ब्लाउज़ खास प्रिंटेड साड़ियों के लिए है। इस ब्लाउज का गला गोल बनाया गया है ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज की है। इसके नेक पर अलग से नेकलाइन देकर लटकन लगाएँ हैं। यदि आपको सिंपल व सोबर लुक चाहिए तो आप दिव्यांका का यह ब्लाउज डिजाइन देख सकते है।

High Neck And Off shoulder Blouse

यह वाइट कलर का ब्लाउज फैंसी लूक के लिए बनाया गया है। हाई नेक स्टाइल होने के संग ही इस ब्लाउज में ऑफ शोल्डर डिजाइन दिया गया है जो इसे काफी आकर्षित और फैंसी बना देता है। यदि आप भी फैंसी ब्लाउज डिजाइन चाहते हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

ब्लाउज डिजाइन फोटो 2024
ब्लाउज डिजाइन फोटो 2024

Also Read-SILVER MANGALSUTRA DESIGN : यह चांदी का मंगलसूत्र सोने से भी ज्यादा अच्छा दीखता है (THIS SILVER MANGALSUTRA LOOKS BETTER THAN GOLD)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version