
ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का भी खास ख्याल रखना चाहिए।
ब्लाउज को तरीके के होते हैं और इन्हें स्टाइल करने के तरीके भी कई होते हैं। हालांकि आजकल आपको लेटेस्ट फैशन के कई ब्लाउज डिजाइन रेडीमेड मिल जाएगा या आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
वैसे तो रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और आजकल चोली स्टाइल ब्लाउज काफी चलन में है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं चोली स्टाइल ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
हॉल्टर नेक चोली स्टाइल ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके वाला चोली डिजाइन आप चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ आप केवल कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल को चुनें।
इसे भी पढ़ें-Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की…
राउंड नेक चोली स्टाइल ब्लाउज
अगर आप सिंपल नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ब्लाउज और बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए लूज मेसी बन हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें-Latest Gold Earrings Designs: लड़कियों के लिए परफेक्ट डिज़ाइन
डोरी डिजाइन चोली स्टाइल ब्लाउज
वैसे तो ब्लाउज में डोरी लगवाने के कई स्टाइल होते हैं, लेकिन अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो फ्रंट से चौड़े स्ट्रैप की डोरी बनाकर आप इसे पीछे की तरफ से बांध सकती हैं। इस तरह की डोरी बनाने के लिए आप ब्लाउज के ही फैब्रिक का इस्तेमाल करें। साथ ही इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए साड़ी के प्लीस्ट्स बनाकर ही इसे सेट करें।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।