Site icon Uprising Bihar

Bihar Solar Plant Anudan Yojana

WhatsApp Image 2022-08-03 at 5.12.52 PM

अब अपने घरो में सोलर लगाना हुआ आसन

सरकार ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण में कमी लाने व अक्षय ऊर्जा के बेहतर उपयोग के लिए सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित कर रही है।जल्द ही गांवों में 14 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी।

अगर कोइ नागरिक 3KV का Power Plant Install करता है तो उसे 65% अनूदान देगी बिहार सरकार और अगर कोइ नागरिक 3KV से ज्यादा solar Plant लेता है तो उसे 45% का अनुदान सरकार से प्राप्त होगा।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana का उद्देश्यों

इस योजना का यहीं उद्देश्यों है की इससे बिहार के नागरिक के बिजली बिल में कमी होगी। क्योंकि इस योजना के तहत बिहार के लोगो के घर के उपर Solar Rooftops लगाए जाएंगे। इससे बिहार के नागरिक के घर तक GEB से Supply आता है उसका ज्यादा यूज नही होगा। इस तरह से बिहार के नागरिक का बिजली बिल कम आएगा। इस योजना में बिहार सरकार नागरिकों solar Rooftops लगाने के लिए अनुदान भी दे रही है।

इसके चलते बिहार के नागरिक बहुत ही कम लागत में सोलर प्लांट अपने घर ने इंस्टॉल करवा सकते है। बिहार का नागरिक बिहार की नॉर्थ और साउथ बिहार में से किसी भी कम्पनी से सोलर पैनल खरीद सकती है। इन कंपनी के जरीए जब आप सोलर पैनल खरीदते हो तो उसके बाद कंपनी के लोग ही आपके घर आ कर सोलर पैनल को फीट कर जाएंगे। अगर 5 साल तक आपके सोलर पैनल में कोई भी हानि होती है या खराब हो जाती है तो उसे कंपनी के लोग आ कर थिक कर जाएंगे वो भी मुफ्त में।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Eligibility

Bihar Solar Plant Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी पात्रता होनी चाहिए तभी वो इस योजना का लाभ ले सकता है। तो चलिए जानते है इस योजना की पात्रता के बारे में।

  • आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधीक होनी चाहीए।
  • आवेदक के पास सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए घर की अच्छी और बड़ी छत होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ वही नागरिक ले सकते है जिन्होंने अपना बिजली का पूरा बिल भर दिया हो। अगर किसी व्यक्ति का बिजली का बिल भरना बाकी है तो ऐसे व्यक्ति का आवेदन रद कर दिया जाएगा।
Exit mobile version