घर में सरस्वती पूजा कैसे करें

घर में सरस्वती पूजा कैसे करें

Basant Panchami 2024: घर में मां सरस्वती की तस्वीर रखने से क्या होगा?

हिन्दू में बसंत पंचमी का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि मां सरस्वती इस दिन ज्ञान और बुद्धि का प्रकाश फैलाती हैं

हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि मां सरस्वती इस दिन ज्ञान और बुद्धि का प्रकाश फैलाती हैं।   

घर में मां सरस्वती की तस्वीर रखने से क्या होगा?
घर में मां सरस्वती की तस्वीर रखने से क्या होगा?

Kab Hai Saraswati Puja 2024: हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मां सरस्वती की इस दिन पूजा-आराधना करता है उसे जीवन में सफलता तो मिलती ही है साथ ही, मां सरस्वती उसपर परम ज्ञान और तीव्र बुद्धि की कृपा बरसाती हैं। 

इसी कारण से शास्त्रों में बताया गया है कि घर में हमेशा मां सरस्वती की प्रतिमा या उनकी तस्वीर अवश्य होनी चाहिए। हालांकि सिर्फ एक यही कारण नहीं है मां सरस्वती की तस्वीर घर में रखने के पीछे का। इसके अलावा और भी कई कारण एवं लाभ हैं जिनके बारे में आज हम इस लेख में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तारपूर्वक जानेंगे। 

क्या घर में मां सरस्वती की तस्वीर रखना ठीक है?

मां सरस्वती की तस्वीर घर में अवश्य रखनी चाहिए लेकिन नियमों के पालन के साथ। अगर आप घर में मां सरस्वती की तस्वीर लगाते हैं लेकिन सिर्फ शोपीस के तौर पर तो यह गलत है। बेहतर होगा कि मां का मानसिक ध्यान कर लें बजाय तस्वीर घर में लगाने के, लेकिन अगर आप मां की पूजा करते हैं रोजाना तो फिर मां सरस्वती की तस्वीर घर में अवश्य लगाएं। 

यह भी पढ़ें: Blouse design : दुल्हन बनने वाली हैं तो साड़ी और लहंगे के साथ इन सेलिब्रिटी ब्लाउज डिजाइन को करें ट्राई (If you are going to be a bride then try these celebrity blouse designs with saree and lehenga)

किस दिशा में मां सरस्वती की तस्वीर रखनी चाहिए?

यूं तो मां सरस्वती की तस्वीर घर के मंदिर में स्थापित करना शुभ माना जाता है लेकिन इसके अलावा, आप माता की फोटो को स्टडी रूम में या घर की पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं। ध्यान रहे कि स्टडी में ऐसी जगह तस्वीर लगाएं या रखें जहां गंदगी न हो और न ही झूठा खाना या बर्तन रखे जाते हों। मां सरस्वती को स्वच्छ एवं शुद्ध स्थान पर विराजमान करें। 

क्या हैं मां सरस्वती की तस्वीर घर में रखने के लाभ?   

घर में सरस्वती पूजा कैसे करें
घर में सरस्वती पूजा कैसे करें

मां सरस्वती की तस्वीर घर में लगाने से सफलता में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। व्यक्ति में ज्ञान का प्रकाश बढ़ता है जिससे उसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और मार्ग मिलता है। मां सरस्वती के आशीर्वाद से व्यक्ति में घमंड का संचार नहीं होता है और वह अपने ज्ञान का इस्तेमाल हमेशा अच्छे कामों के लिए करता है। व्यक्ति की बुद्धि भी तीव्र होती है। 

यह भी पढ़ें: Bridal blouse design : ब्राइडल ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखे हैं आपने ? (Have you seen these latest designs of bridal blouse?)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media