Site icon Uprising Bihar

इन खूबसूरत बैंगल्स से सजाइए अपनी कलाइयां

हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम कई तरह के तरीके ट्राई करते हैं। इस बार इन बैंगल्स डिजाइन से अपनी कलाइयों को खूबसूरत बनाएं।

हर एक महिला को कपड़ों के साथ-साथ अपने पास ज्वेलरी के भी डिफरेंट कलेक्शन को रखती है ताकि किसी भी फंक्शन या फिर फेस्टिवल में उन्हें स्टाइल करके लुक को खूबसूरत बना सके। कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास लेटेस्ट कलेक्शन खत्म हो जाता है। हाथों के लिए अलग-अलग तरह के कंगन खरीदने के बाद भी हम ये सोचते हैं कि, अगर कोई नया आउटफिट लेकर आएंगे तो उसके साथ कैसे बैंगल्स को स्टाइल करें।

इसके लिए आपको एक बार यहां बताए गए डिजाइन को देखना चाहिए। ये हर एक आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं और इन्हें आप कभी भी पहन सकती हैं।

मल्टी कलर बैंगल्स 

multi colour bangles new design

अगर आप शादीशुदा हैं और वर्किंग है तो मल्टी कलर के ये बैंगल्स कलेक्शन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरीके के डिजाइन को आप एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। जरूरी नहीं की आप ये साड़ी चूड़ी एक साथ पहनें। इनके एक या दो बैंगल्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। डिजाइन नॉर्मल है इसलिए आपको ये ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से मिल जाएंगा। आप चाहे तो चौड़े कड़े के डिजाइन वाले बैंगल्स भी खरीदकर उन्हें स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पायल की खूबसूरत डिजाइन शादियों के सीजन में मचा रही है धूम, महिलाओं को खूब आ रही है पसंद,आप भी करें ट्राई

ऑक्सिडाइज बैंगल्स

अगर आपको जंक ज्वेलरी पहनने का शौक है तो ऑक्सिडाइज बैंगल्स के ये डिजाइन काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आप पतली चूड़ियां भी ले सकती हैं साथ ही मोटे कड़े भी मिल जाएंगे। अगर आपको लेटेस्ट कलेक्शन लेना है तो मार्केट से जाकर इन्हें खरीदें। इसे आप सबसे ज्यादा सूट के साथ स्टाइल करें। 

गोल्डन वर्क बैंगल्स

अगर आपको गोल्ड ज्वेलरी पहनने का शौक है तो इसके लिए आप गोल्डन वर्क वाले बैंगल्स को स्टाइल कर सकती हैं। ये सबसे ज्यादा अच्छे साड़ी और सूट पर लगते हैं। आजकल आर्टिफिशियल गोल्ड डिजाइन (कड़ा डिजाइन) ट्रेंड में है। कलरफुल से लेकर प्लेन डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे। इस बात का ध्यान रखें की कई बार आर्टिफिशियल गोल्ड किसी-किसी की स्किन को सूट नहीं करता है ऐसे में आपको कोशिश करनी है वो ही बैंग्ल्स खरीदें जो आपको नुकसान न पहुंचाए।

इसे भी पढ़ें: लड़कियों के दिलों को चुराने आ रहा है Samsung का यह धांसू DSLR कैमरा क्वालिटी वाला शानदार स्मार्टफोन !

स्टोन वर्क बैंगल्स 

आपको बैंगल्स में डिजाइन कई सारे मिल जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे होंगे जो आपके हाथों में सुंदर लगेंगे। इनमें से एक है स्टोन वर्क बैंगल्स ये दिखने में क्लासी होते हैं और पहनने के बाद रॉयल लुक क्रिएट करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि, इसमें भी आपको अलग-अलग तरह के स्टोन मिल जाते हैं। वो आपके ऊपर है कि, आप इसे कैसे स्टाइल करती हैं। डिजाइन यूनिक होने के कारण सबसे ज्यादा ये आपको ऑनलाइन मिलेंगे।

बैंगल्स के इन डिजाइन को ट्राई करें और अपना अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ। 

Exit mobile version