खूबसूरत दिखने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ अपने चेहरे की शेप के अनुसार भी इयररिंग्स के डिजाइन को चुनना चाहिए।

वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन के लिए आप और हम अपने लुक को काफी तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें केवल आउटफिट ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि उसे स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज, ज्वेलरी और सूट करने वाला मेकअप भी इसी का एक हिस्सा होता है और आपके लुक को कंप्लीट करता है।
कई बार आप और हम अपने आउटफिट के हिसाब से परफेक्ट स्टाइल के इयररिंग्स नहीं ढूंढ पाते हैं और निराश होकर कुछ भी पहन लेते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वैलेंटाइन डे के दिन डेट पर जाने और अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश इयररिंग्स के डिजाइन। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।
हूप स्टाइल इयररिंग्स
इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे रेड कलर के इयररिंग्स आप किसी भी तरह के फ्लोरल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :New Gold Earrings | गोल्ड के नए इयररिंग्स आपके लुक को बदल देंगे
स्टोंस डिजाइन

हार्ट शेप और रेड कलर के डिजाइन वाले ऐसे इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
हार्ट शेप हूप इयररिंग्स

देखने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह के हार्ट शेप हूप इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप किसी भी वेस्टर्न वियर लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Earring Designs: क्लासी लुक के लिए ऑफिस में पहनें ये इयररिंग्स
बड़े स्टोन स्टाइल

ऐसे इयररिंग्स आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स में आपको रेड के साथ और भी कई तरह के कलर्स आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।