
Gold jhumki design
Gold jhumki design : कानों में पहने जाने वाले इयररिंग्स आपके पूरे लुक में चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप भी नए सोने के झुमके खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन ( Design ) लेकर आए हैं।

अगर आप सोने की बालियां नहीं भी खरीद रहे हैं तो भी आप इनसे प्रेरणा लेकर कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सोने की झुमकी के नवीनतम डिजाइनों पर।
Also Read –ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए पायल के 5 लेटेस्ट डिजाइन, पहनते ही बढ़ेगा कॉन्फिडेंस
Gold jhumki design : काफी यूनिक है यह डिजाइन
आमतौर पर एक ही डिजाइन वाले इयररिंग्स में देखा जाता है, लेकिन यह डिजाइन काफी अलग है। इन ईयररिंग्स के कुछ हिस्सों में ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया है जो देखने में काफी खूबसूरत ( Beautiful ) लगता है। तनिष्क की वेबसाइट सिर्फ 23,000 रुपये में 14 कैरेट गुलाबी सोने की बालियां प्रदान करती है।
फेस्टिव सीजन में आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं. इससे आपका लुक भी निखरेगा और आपको ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा कि कौन सी ज्वेलरी खरीदें। ऐसे सिंगल ईयररिंग्स आपको बाजार में भी मिल जाएंगे। अन्यथा आप इसे सेट के साथ भी खरीद सकते हैं।
Gold jhumki design : हर आउटफिट के साथ बढ़िया लगेंगे यह झुमके
हमें बेल स्टाइल इयररिंग्स भी पसंद हैं। इन ईयररिंग्स को आप अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग आउटफिट ( Outfit ) के साथ ट्राई कर सकती हैं। 22 कैरेट का यह इयररिंग तनिष्क की वेबसाइट पर 33,000 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन हां, छोटी लड़कियों के लिए इस तरह के ईयररिंग्स खरीदने से बचें। ये ईयररिंग्स 25 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए बेस्ट हैं।
अगर आप कोई इंडो वेस्टर्न आउटफिट ( Outfit ) स्टाइल करने जा रही हैं तो उसके साथ पोल्की-कुंदन राउंड इयररिंग्स (क्लासी लुक के लिए इयररिंग्स) पहन सकती हैं। ये काफी क्लासी लगते हैं और लुक को और भी स्टाइलिश बनाते हैं। आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे.
जिसे आप अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं। इसमें छोटे और बड़े दोनों तरह के डिजाइन मिल सकते हैं। इनकी खास बात यह है कि आप चाहें तो इन्हें मैचिंग नेकलेस के साथ पहन सकती हैं या फिर इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Gold jhumki design : क्लोवर झुमका करें ट्राई
इन इयररिंग्स का ऊपरी हिस्सा फूल के आकार का है और नीचे एक मनका है। इस तरह के ईयररिंग्स साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। आपको पारिवारिक समारोहों या अपने बच्चों के स्कूल समारोह में जाना होगा। आप इस तरह के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
महिलाओं का आभूषणों से एक अलग ही रिश्ता है। समय के साथ आभूषण बदलते हैं लेकिन जो नहीं बदलता वह है झुमका, ईयररिंग्स का चलन हमेशा बरकरार रहता है। कान के आभूषणों ( Jewellery ) की बात करें तो झुमका महिलाओं की पहली पसंद है। आज हम आपको कुछ खास डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो इस वक्त के हैं।
हर महिला को गहने पहनना पसंद होता है। इसलिए वह अक्सर अपने कलेक्शन ( Collection ) में ट्रेंडिंग डिजाइन्स रखना पसंद करते हैं। अब आप लेटेस्ट ट्रेंड इयररिंग्स खरीद और स्टाइल कर सकती हैं। राउंड शेप डिजाइन वाले ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन मिलेंगे। इन्हें पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
Also Read –पायल के यह डिजाइन्स ब्राइडल के लिए हैं एकदम परफेक्ट
Gold jhumki design : छोटे झुमके भी लगते हैं खूबसूरत
कुछ महिलाएं भारी झुमके नहीं पहन सकतीं। ऐसे में आप छोटे साइज के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। छोटे इयररिंग्स खूबसूरत लगते हैं और हर आउटफिट के साथ जंचते हैं।

Gold jhumki design : कम से कम खर्च में कैसे लें झुमके
Gold jhumki design : अगर आप इन ईयररिंग्स को कम कीमत में खरीदना चाहती हैं तो अपनी जरूरत के मुताबिक डिजाइन भी ले सकती हैं। आप चाहें तो इस डिजाइन को दूसरे ज्वैलर्स को भी दिखा सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से बनवा सकते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |