
सोने की ज्वेलरी हमेशा ही भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रही है और हमेशा रहेगी। इन जेवरों में सोने के हैवी झुमके तो महिलाओं के दिल के और भी ज्यादा करीब होते हैं। क्योंकि इन झुमकों को वह किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। सोने के झुमके की बहुत बड़ी खासियत ये भी होती है कि ये कभी ओल्ड फैशन नहीं होते।

Golden jhumka designs
गोल्ड का ये झुमका काफी ज्यादा हैवी लगता है। झुमके का टॉप गोल शेप का है और उसके नीचे एक छोटे से झुमके का डिजाइन बनाकर उसके नीचे बड़े से झुमके को लटकाया गया है। पूरे झुमके में अलग-अलग तरीके से जाल डिजाइन बनाए गए हैं, जिसकी वजह से ये काफी आकर्षक लगता है।

Three Layer Jhumka
अब जो झुमका हम आपको दिखा रहे हैं, उसे तीन लेयर में बनाया गया है। झुमके के टॉप के नीचे सबसे बड़े साइज के झुमके को लगाकर उसके नीचे उससे छोटा और तीसरे नंबर पर सबसे छोटे झुमके को लगाया गया है। तीनों लेयर और इसके टॉप्स में भी झुनकी लगाए गए हैं। झुमके के बीच-बीच में हार्ट शेप और पत्तों के डिजाइन बनाए गए हैं। कुल मिलाकर खूबसूरत डिजाइन वाला ये झुमका भी काफी ज्यादा हैवी लगता है।

आपके फेस्टिव या पार्टी वियर लुक में चार चांद लगाने के लिए आपके सामने पेश है पैस्ले डिजाइन वाला ये शानदार झुमका। इसके झुमके में गोल्ड के मोतियों के डिजाइन और नीचे में बने आकर्षक लटकन के डिजाइन इसे सबसे जुदा बना रहा है। यकीनन इस झुमके को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।