Site icon Uprising Bihar

Colorful Jhumki Design : यह कलरफुल झुमकी डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार चाँद लगाएगी, करे ट्राई

 कलरफुल झुमकी डिज़ाइन
कलरफुल झुमकी डिज़ाइन

Colorful Jhumki Design : गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। लेकिन आप हर आउटफिट के साथ हैवी जूलरी नहीं पहन सकतीं। ऐसे में खूबसूरत और डिजाइन वाले ईयररिंग्स ( Earrings ) या झुमकी पहनने से बहुत अच्छा लुक आता है। बाजार में आपको हर दिन इयररिंग्स के नए-नए डिजाइन देखने को मिलेंगे। इन दिनों मल्टी कलर ईयररिंग्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं।

Also Read –Locket Mangalsutra Design : अभी देखें इन बेहतरीन लॉकेट मंगलसूत्र डिज़ा..

ऐसे में महिलाओं में भी मल्टी कलर ईयररिंग्स का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। अगर आपके कलेक्शन में अभी भी ऐसे इयररिंग्स नहीं हैं तो आज हम आपको कलरफुल इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन ( Design  ) दिखाएंगे और साथ ही आपको इन्हें किस तरह के आउटफिट के साथ पहनना है इसके स्टाइल टिप्स भी देंगे।

Colorful Jhumki Design : ब्रॉड चांद बालियां

jhumki design
jhumki design

बाजार में कई तरह की चांद बालियां उपलब्ध हैं। लेकिन तस्वीर में दिख रहे मून ईयररिंग्स का ट्रेंड नया है और आप इस तरह के मून ईयररिंग्स को सफेद सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Also Read –चांदी के बहुत ही सुंदर कमरबन्द की डिजाइन | Silver Kamarband Design

ये चाँद बालियाँ बड़ी और गोल दिखती हैं, इसलिए ये लंबे और गोल चेहरे वाली महिलाओं  (women  ) पर बहुत अच्छी लगेंगी। हां, अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आपको इतने भारी चांद बालियां नहीं पहननी चाहिए।

मल्टी कलर मोतियों के साथ-साथ आपको सिंगल कलर मोतियों वाली चांद बालियां भी मिलेंगी।
ये आपको बाजार में 50 से 100 रुपए तक में मिल जाएंगे।

Colorful Jhumki Design :  मल्‍टीकलर झुमकियां

jhumki design gold
jhumki design gold

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऑक्सीडाइज़्ड ( oxidized) ईयररिंग्स में मल्टी कलर मोती लगे हुए हैं। इसमें सबसे ऊपर गोलाकार डिजाइन है और नीचे ईयररिंग्स हैं।

इस तरह के इयररिंग्स आप साड़ी या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपका आउटफिट मल्टी कलर है तो ये ईयररिंग्स और भी खूबसूरत लगेंगे।

हम आपको बताते हैं कि इस तरह के ईयररिंग्स  (Earrings ) को आप एथनिक स्कर्ट और कुर्तियों के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
यह आपको बाजार में 100 से 150 रुपए में मिल जाएगा।

jhumki design photo
jhumki design photo

Colorful Jhumki Design : झुमकी स्टाइल इयररिंग

इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि ईयररिंग्स को हैवी झुमकी स्टाइल में दिया गया है। ये ईयररिंग्स आपको बेहद ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

Colorful Jhumki Design : इन्हें कैरी करना भी आसान होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसे ईयररिंग्स कानों पर भारी नहीं लगते। इन्हें आप किसी भी तरह के एथनिक वियर ( ethnic wear) के साथ कैरी कर सकती हैं।

इस तरह की ईयररिंग्स में आपको बीड वर्क और स्टोन वर्क दोनों ही मिलेंगे। बीड वर्क इयररिंग्स  (Earrings  ) शॉप वर्क इयररिंग्स की तुलना में हल्के होते हैं।

इस तरह के ईयररिंग्स को आप किसी भी फेस शेप के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको बाजार में 50 से 100 रुपए तक में मिल जाएंगे।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version