Site icon Uprising Bihar

रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

साड़ी को पहनने के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका पूरा लुक खूबसूरत नजर आए।

कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी

साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके नए से नए डिजाइन को खरीदना भी हम और आप काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन रोजाना हैवी साड़ी पहन पाना किसी के बस की बात नहीं होती है। वहीं गर्मियों का मौसम आने वाला है और इस दौरान हम ज्यादा भारी डिजाइन या फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं। 

Also Read-बिलकुल नयी डिजाइन में बना बेहतरीन सोने का मंगलसूत्र (EXCELLENT GOLD MANGALSUTRA MADE IN A COMPLETELY NEW DESIGN)

इस मौसम में खासकर हम और आप कॉटन फैब्रिक से बनी साड़ी को रोजाना के लिए पहनना पसंद करते हैं ताकि हम आरामदायक महसूस कर सकें। इसलिए हम आपको दिखाने वाले हैं कॉटन फैब्रिक से बनी कुछ साड़ियों के डिजाइन। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

बॉर्डर वर्क वाली साड़ी 

 cotton sarees for women
cotton sarees for women

आजकल प्लेन साड़ी पर केवल बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसी साड़ी को आप किसी भी फैब्रिक के ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही रोजाना के लिए यह लुक काफी कम्फ़र्टेबल भी रहेगा। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर की झुमकी पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। 

इसे भी पढ़ें : बिलकुल नयी डिजाइन में बना बेहतरीन सोने का मंगलसूत्र (EXCELLENT GOLD MANGALSUTRA MADE IN A COMPLETELY NEW DESIGN)

सीक्वेन वर्क वाली साड़ी 

सीक्वेन वर्क वाली साड़ी 
सीक्वेन वर्क वाली साड़ी 

आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। वहीं आप चाहे तो इस तरह का वर्क प्रिंटेड कॉटन साड़ी के ऊपर कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके अलावा आप सीक्वेन के कलर के लिए अलग-अलग कलर भी चुन सकती हैं। इस साड़ी को आप व्हाईट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए व्हाईट मोती से बनी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

लेस वर्क वाली साड़ी 

लेस वर्क वाली साड़ी 
लेस वर्क वाली साड़ी 

वहीं अगर आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो इस तरह की पोम-पोम लेस वर्क वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ऐसी साड़ी के साथ आप कानों में गोल बड़े साइज के मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गोल बिंदी लगाकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। वहीं आप बालों के लिए मेसी लो बन भी बना सकती हैं। साथ ही उसे गजरे की मदद से सजा सकती हैं। वहीं आप चाहे तो पोम-पोम लेस की जगह पर किसी और डिजाइन की लेस भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  बिलकुल नयी डिजाइन में बना बेहतरीन सोने का मंगलसूत्र (EXCELLENT GOLD MANGALSUTRA MADE IN A COMPLETELY NEW DESIGN)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version