Site icon Uprising Bihar

एथनिक आउटफिट के साथ वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर

अगर आप अपने आउटफिट के साथ चोकर वियर करने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल की मदद से सही चोकर का चुनाव कर सकती हैं।

Wear these latest designed chokers with ethnic outfits.
Wear these latest designed chokers with ethnic outfits.

शादी के मौके पर खास नजर आने के लिए महिलाएं ऐसा आउटफिट पहनती हैं जिसमें वो बेहतरीन नजर आए साथ ही महिलाएं महिलाएं मैचिंग ज्वेलरी भी पहनती हैं ताकि वो परफेक्ट नजर आए लेकिन आजकल महिलाएं स्टाइलिश नजर आने के लिए ज्वेलरी की जगह चोकर पहन रही हैं और ये ही वजह हैं कि चोकर इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। चोकर को महिलाएं अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन रही हैं। वहीं अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि अपने आउटफिट के साथ किस तरह का चोकर पहने तो इस आर्टिकल के मदद से आप अपने आउटफिट के साथ सही चोकर का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको चोकर के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाएंगे जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

मोती चोकर

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ आप मोतियों वाले चोकर पहन सकती हैं। मोती वाले चोकर आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। जहां इन दिनों वाइट मोती वाले चोकर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं लेकिन अगर आपको कुछ नया चाहिए तो आप साड़ी के साथ कलरफुल मोतियों वाले चोकर भी पहन सकती है। वहीं इस तरह के चोकर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं और ये चोकर आपको 200 से 300 रुपये के बीच मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:सोने से निर्मित पेंडेंट के खूबसूरत डिज़ाइन

गोल्डन चोकर

इस तरह का चोकर को आप सिल्क की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। सिल्क साड़ी के साथ ये चोकर पहनना अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। ये चोकर देखने में जहां ज्वेलरी की तरह लगते हैं तो वहीं इसे वियर करने के बाद आप काफी बेहतरीन नजर आएंगी। इस चोकर को आप बाजार या फिर ऑनलाइन खरीद सकती हैं और ये चोकर आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे। ये चोकर आप बाजार से 300 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

डायमंड और स्टोन चोकर

डायमंड और स्टोन चोकर
डायमंड और स्टोन चोकर

इस तरह के चोकर आप अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। इस चोकर में डायमंड और स्टोन का वर्क किया है और ये चोकर आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगे। आप साड़ी पहन रही हो या और लहंगा इन दोनों आउटफिट के कलर के हिसाब से आप चोकर के कलर और डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। ये चोकर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह मिल जायेंगे जिन्हें आप 400 रुपये के अन्दर खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :जोधा हार की न्यू डिजाइन | सोने का जोधा हार की डिजाइन

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version