Site icon Uprising Bihar

बहन की शादी के लिए पहनें ऐसे इयररिंग्स के डिजाइंस

इयररिंग्स  के आजकल काफी डिजाइन आपको ऑनलाइन ही देखने को मिल जाएंगे।

गर्ल्स इयररिंग डिजाइन
गर्ल्स इयररिंग डिजाइन

सजना और संवरना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे अपने लुक को बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट करती हैं। जब बात उनकी खुद की करें तो वे अपने लुक को लेकर कुछ ज्यादा ही स्ट्रेस में आ जाती हैं। महिलाएं ऑउटफिट तो खरीद लती हैं, लेकिन कामकाज में लगे रहने के कारण उसकी स्टाइलिंग सही तरह से नहीं कर पाती हैं।

स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का रोल अहम होता है और ज्यादातर महिलाएं केवल हैवी इयररिंग्स  पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स  पहनना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी बेटी की शादी के लिए किस तरह के इयररिंग्स पहन सकती हैं और दिख सकती हैं लाजवाब।

पर्ल डिजाइन

पर्ल डिजाइन शुरुआत से ही काफी क्लासी नजर आते हैं और इसका चलन कभी भी पुराना नहीं होता है। ऐसे इयररिंग्स आप चिकनकारी वर्क या व्हाइट वर्क वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे

 इसे भी पढ़ें :Blouse Fashion in winter: साड़ी में नहीं लगेगी ठंड, बस चूज करें इन फैब्रिक के ब्लाउज

कुंदन वर्क

लेटेस्ट कुंदन वर्क इयररिंग डिजाइन
लेटेस्ट कुंदन वर्क इयररिंग डिजाइन

कुंदन वर्क डिजाइन महिलाओं को बेहद पसंद होता है। ऐसे इयररिंग्स  आप साड़ी के साथ कैरी जार सकती हैं। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स  के साथ बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। ऐसे कुंदन इयररिंग्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। कुंदन वर्क देखने में काफी रॉयल लुक देता है।

 इसे भी पढ़ें : मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइंस दुल्हन के लिए हैं बेहद खास

पेस्टल डिजाइन

गोल्ड पेस्टल डिजाइन इयररिंग
गोल्ड पेस्टल डिजाइन इयररिंग

पेस्टल आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। इस तरीके का डिजाइन आपको करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरीके के इयररिंग्स को आप अपनी बेटी की हल्दी या मेहंदी के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। आप इसे सूट या लहंगे के साथ ट्राई करें और बालों को ओपन हेयर स्टाइल लुक दें ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version