Site icon Uprising Bihar

हूप इयररिंग्स के ये लेटेस्ट स्टनिंग डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी खास

अपने लुक को आकर्षक और मॉडर्न बनाने के लिए ऑउटफिट के हिसाब से ही इयररिंग्स को चुनना चाहिए। 

hoop earrings
hoop earrings

स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं और मार्केट में कई नई तरह के ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक देखने को मिल रही हैं। ऑउटफिट के चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट एक्सेसरीज को चुनने की।

एक्सेसरीज के लिए हूप इयररिंग्स एवरग्रीन फैशन में से एक हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हूप इयररिंग्स के कुछ नए और लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप अलग-अलग तरह से कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं लाजवाब।

इयररिंग डिजाइन 1

बिग हूप इयररिंग्स
बिग हूप इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स देखने में काफी वेस्टर्न लुक देने में मदद करते हैं। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप जींस से लेकर बॉडीकॉन ड्रेस तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-DIAMOND RING DESIGN: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को हीरे की अंगोठी दे गिफ्ट, देख कर हो जाएगी खुस

इयररिंग डिजाइन 2 

big hoop earrings
big hoop earrings

ऐसे हार्ट शेप वाले इयररिंग्स आपको कई तरह के साइज और कलर में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आप बोहो लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के दिखने वाले इयररिंग्स आपको करीब 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इयररिंग डिजाइन 3 

hoop earrings
hoop earrings

इस तरह के हाफ हूप इयररिंग्स देखने में काफी क्लासी नजर आते हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न तथा ट्रेडिशनल वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-LATEST NOSE PIN DESIGN | आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक देगी यह खूबसूरत ये नोज पिन डिजाइन

इयररिंग डिजाइन 4 

hoop earrings
hoop earrings

ऐसे लटकन वाले हूप इयररिंग्स बोहो लुक हो या सिंपल सूट तक के साथ आकर्षक नजर आते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 50 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इयररिंग डिजाइन 5 

hoop earrings of ear
hoop earrings of ear

ऐसे इयररिंग्स आप फोर्मल वियर, वेस्टर्न तथा ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ऐसे इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version