Site icon Uprising Bihar

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे कुंदन झुमके के ये डिजाइन

अगर आप चाहती हैं कि हर किसी की नजरें आप पर टिकी रहें तो इस बार ट्राई करें लेटेस्ट कुंदन झुमके के ये डिजाइन।

kundan Jhumka Designs
kundan Jhumka Designs

Latest Kundan Jhumka Designs: ज्यादातर महिलाओं को इयररिंग्स पहनने का शैक होता है। इसलिए उनके ज्वेलरी कलेक्शन में आपको इयररिंग्स के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

इयररिंग्स में झुमके सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इन्हें पहनकर ट्रेडिशन लुक मिलता है। मार्केट में आपको झुमके के बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन जो बात कुंदन झुमके में है, वह और कहां। कुंदन झुमके देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट झुमके डिजाइन्स पर।

स्टोन वर्क कुंदन झुमके (Stone Work Kundan Jhumka Design)

क्या आपको इयररिंग्स में स्टोन वर्क पसंद है? अगर हां तो इस बार ट्राई करें स्टोन वर्क कुंदन झुमके। यह झुमके देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं। फोटो में दिखाए गए झुमके कुंदन और स्टोन से बने हैं, जिस पर नीचे की तरफ पर्ल हैंगिंग्स लगी हैं।

मरून और व्हाइट स्टोन के साथ इसमें लीफी ओवल स्टड डिजाइन भी है। आपको मार्केट में इसके डिफरेंट कलर और डिजाइन भी मिल जाएंगे। इस तरह के कुंदन झुमके साड़ी और सूट के साथ खूब जंचते हैं।

जड़ाऊ कुंदन झुमके (Jadau Kundan Jhumka Design)

kundan jhumka earrings designs
kundan jhumka earrings designs

जड़ाऊ डिजाइन ज्वेलरी में सबसे ज्यादा फेमस है। यह खासतौर पर कुंदन, पोलकी और मीनाकारी ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है। इस झुमके में कमल का डिजाइन बना है, जिसमें पर्ल भी लगाए गए हैं।

झुमके में तीन तरह के कुंदन का इस्तेमाल किया गया है। आप इस जड़ाऊ कुंदन झुमके को किसी भी कलरफुल और सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

मोर डिजाइन कुंदन झुमके (Peacock Design Earrings)

Peacock Design Earrings
Peacock Design Earrings

झुमके में मोर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर जब इसमें कुंदन का काम किया गया हो तो इससे झुमके की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है। फोटो में दिखाया गया झुमका डिजाइन काफी यूनिक है, क्योंकि इसमें ऊपर मोर बना है और नीचे की तरफ पर्ल लगाएं गए हैं और फिर आखिर में फ्लावर डिजाइन है।

आपको ऑनलाइन आसानी से मोर डिजाइन के एक से बढ़कर एक कुंदन झुमके मिल जाएंगे। इस तरह के झुमके को आप सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लेकिन साथ में नेकलेस न पहनें। इससे आपका लुक खराब हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:EARRING DESIGN- 2024 :- इयररिंग डिजाइंस के साथ अपनी फेयरवेल पार्टी को बनाएं और भी खास

मॉर्डन कुंदन झुमके (Modern Kundan Jhumka)

Modern Kundan Jhumka
Modern Kundan Jhumka

क्या आपको हैवी झुमके पसंद नहीं हैं? ऐसे में आप ट्राई कर सकती हैं मॉर्डन कुंदन झुमके। इसमें आपको सिंपल डिजाइन मिलेंगे, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।

मार्केट में आपको इस तरह के कई डिजाइन मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे सिंपल कुर्ती से लेकर डिजाइनर साड़ी तक के साथ पहन सकती हैं। यकीन मानिए इस झुमके को देख हर कोई आप से जरूर पूछेगा कि आप ने यह कहां से खरीदा है?

इसे भी पढ़ें:New designs of earrings for square face shape : स्क्वायर फेस शेप के लिए इयररिंग्स के नए डिजाइंस

ग्रीन कुंदन झुमके (Green Kundan Jhumka Design)

Green Kundan Jhumka Design
Green Kundan Jhumka Design

फ्लावर डिजाइन के साथ लटकन वाला यह ग्रीन कलर का कुंदन झुमका आपके पूरे लुक को बदल सकता है। हालांकि, यह साइज में थोड़े बड़े हैं। आप इस तरह के झुमके को लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान (Tips To Take Care While Wearing Jhumka)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version