Site icon Uprising Bihar

Stylish Chain Jhumka : स्टाइलिश चेन इयररिंग्स के ये डिज़ाइन देंगे आपको मॉर्डन लुक

Stylish Chain Jhumka

Stylish Chain Jhumka

सावन का महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाएगा सावन के महीने में आने वाला लगभग हर त्यौहार महिलाओं (ladies) से जुड़ा होता है।

Stylish Chain Jhumka : इन तीज-त्योहारों पर महिलाएं (women) सजती-संवरती भी हैं। ऐसे में महिलाएं (women) इस दौरान मेकअप से लेकर तरह-तरह की ज्वेलरी तक हर चीज का इस्तेमाल अपने मेकअप में करती हैं।

लेकिन आजकल चेन के साथ ईयररिंग्स स्टाइल (style style) करने का ट्रेंड (trend) है। बाजार में आपको तरह-तरह के ईयररिंग्स के साथ-साथ उनमें इस्तेमाल होने वाली चेन के भी एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे।

ये भी देखे – Letest Jhumka Designs 2023 | दुल्हनों के लिए आ गया नए डिजाइन का झुमका, एक झलक में आ जायेगा पसंद

Stylish Chain Jhumka : बाहुबली लंबी झुमका चेन

इस तरह की चेन को आप हैवी लुक (heavy look) वाले ईयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की झुमका चेन को आप पार्टी वियर साड़ी, सलवार सूट या शरारा सूट के साथ कैरी करेंगी तो आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा।

इस तरह की झुमका चेन को आप कई तरह से स्टाइल (style) कर सकती हैं। इसे आप ओपन हेयरस्टाइल और जूड़ा लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप बाहुबली लॉन्ग चेन झुमका चेन कैरी कर रही हैं

Buy Antique Gold Plated Oorja Ear Chain Tarinika Tarinika India |  lacienciadelcafe.com.ar

Stylish Chain Jhumka : मल्टी कलर मनके झुमका झालर

मल्टी कलर मोतियों वाला झुमका झालर आप किसी भी ड्रेस (dress) के साथ कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि त्योहारों पर रंग-बिरंगी ड्रेस बहुत अच्छी लगती हैं,

इसलिए अगर आप इस तरह के ईयररिंग्स के साथ फ्रिंज पहनेंगी तो आपकी प्लेन ड्रेस भी डिजाइनर दिखेगी। इस तरह की झुमका चेन को आप बिल्कुल सिंपल साड़ी, सलवार सूट और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Buy Udaya Antique Jhumka Earrings with Ear Chain | Tarinika - Tarinika India

Stylish Chain Jhumka : अफगानी जनजातीय झुमका श्रृंखला

अगर आप हल्के वजन वाली झुमका चेन (chain) की तलाश में हैं, तो आपको अफगान आदिवासी लुक वाली झुमका चेन जरूर ट्राई करनी चाहिए। यह झुमका चेन जंक लुक वाली ज्वेलरी के साथ सबसे अच्छी लगती है।

वैसे इस तरह की चेन से मैचिंग अंगूठियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह के चेन ईयररिंग्स को आप किसी भी सलवार सूट, साड़ी, लहंगा या शरारा सूट के साथ पहन सकती हैं।

Sahara Earring Wedding Long Chain Jhumka Earrings For Women Ghosia Boutique  JT-246

ये भी देखे – 25+ Chhota Gold Jhumka Design | छोटा गोल्ड झुमका डिजाइन

Stylish Chain Jhumka : भारी मल्टी लेयर चेन झुमका

अगर आप ब्राइडल लहंगा या कोई हैवी (heavy) लहंगा पहन रही हैं जिसके साथ आप झुमके पहन रही हैं तो आप हैवी मल्टी लेयर्ड झुमका चेन पहन सकती हैं।

आप सिल्क साड़ी के साथ हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन भी कैरी कर सकती हैं। इस प्रकार की मल्टी लेयर झुमका चेन रंगीन मोतियों के साथ भी आती है,

Traditional Stylish Gold Plated Polki & Pearl Bahubali Jhumki Jhumka  Earrings - AJ Home - 3566258

Stylish Chain Jhumka : सिंगल लेयर झुमका चेन

अगर आप सिंपल झुमकी पहन रही हैं और उसे स्टाइलिश लुक (stylish look) देना चाहती हैं तो उसके साथ सिंगल लेयर चेन पहन सकती हैं।

इस तरह की झुमकी और चेन को आप किसी भी प्लेन दिखने वाली साड़ी या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसका वजन इतना हल्का है कि आप इस चेन को अपने कानों में आसानी से कैरी कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version