Site icon Uprising Bihar

खूबसूरत दिखने के लिए गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ स्टाइल करें ये इयररिंग्स

अगर आप गोल्डन बॉर्डर साड़ी पहन रही हैं तो इसको और यूनिक दिखाने के लिए यहां बताए गए इयररिंग्स डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं।

diamond earring designs
diamond earring designs

कई बार ऐसा होता है कि, जब हम कोई आउटफिट खरीदते हैं तो ये नहीं सोचते ही जब इसे पहनेंगे तो किस तरह की ज्वेलरी इसके साथ स्टाइल हो सकती हैं। इस बात का पता हमें तब लगता है जब हम उसे स्टाइल करते हैं, तब दिमाग में आता है कि, कौन सी ज्वेलरी पहने जो दिखने में स्टाइलिश और यूनिक लुक क्रिएट करे।

गोल्डन बॉर्डर साड़ी को आप पहन रही हैं तो इसके साथ आपको इयरिंग्स को पेयर करना होगा, जो दिखने में सुंदर हो। ऐसे में आप यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स

ड्रॉप इयररिंग्स : गोल्डन कलर इयररिंग्स ज्यादातर हर आउटफिट के साथ अच्छे से पेयर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर है तो इसके लिए आप गोल्डन कलर चूज कर सकती हैं। इसमें आप ड्रॉप इयररिंग्स के डिजाइन को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप सिंपल गोल्डन पर्ल वाले ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करें। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद हैवी लुक देते हैं। इसे आप लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Latest Mangalsutra Designs | इस करवा चौथ (2024) ट्राय करे मंगलसूत्र की ये लेटेस्ट डिज़ाइन, देखे

चांद बालियां

earrings design artificial
earrings design artificial

आजकल बालियों का ट्रेंड फिर से वापस आ गया है। खासकर चांद बालियों (चांद बालियों के डिजाइन) का ट्रेंड दोबारा आ गया हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत होती है। आप इसे गोल्डन या फिर ग्रीन पर्ल डिजाइन में खरीदकर पहन सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ ये काफी अच्छी लगेंगी। इस तरह के इयररिंग्स को आप शादी या फिर फेस्टिवल सीजन पर पहन सकती हैं। 

टिप्स: इस डिजाइन के इयररिंग्स को आप सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

डोम शेप झूमके

earring design photo
earring design photo

गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ कुछ ही कलर हैं जो अच्छे से जाते हैं। ऐसे में आप झुमकी डिजाइन की इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके ट्रेडिशनल लुक को सुंदर बनाते हैं साथ ही दिखने में काफी रॉयल लगते हैं। इसे आप ऑनलाइन और मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं।

टिप्स: अगर आपका फेस लंबा है तो ऐसे में आप लॉन्ग इयररिंग्स डिजाइन को भी गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:By wearing this necklace you will look no less than a queen : इस हार को पहन कर आप भी महारानी से कम नहीं लगेंगी, जानें खास बातें

गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ आप अलग-अलग तरह के नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं, और यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version