अगर आपको तरह-तरह के इयररिंग्स पहनना अच्छा लगता है, लेकिन पियर्सिंग से डर लगता है या फिर आप पियर्सिंग नहीं करवाना चाहती हैं। ऐसे में आप इयररिंग्स को कुछ इस तरह स्टाइल करें।

इयररिंग्स एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे हम केजुअल्स से लेकर ऑफिस व पार्टी आदि हर जगह पर पहनना पसंद करती हैं। स्टड से लेकर लॉन्ग इयररिंग्स या फिर स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके ओवर ऑल लुक को एन्हॉन्स करते हैं। अमूमन इयररिंग्स पहनने के लिए पियर्सिंग करवानी पड़ती है। लड़कियों के कानों की तो बचपन में ही पियर्सिंग कर दी जाती है। लेकिन हर किसी को पियर्सिंग करना अच्छा नहीं लगता है। वे डिफरेंट स्टाइल के इयररिंग्स तो स्टाइल करना चाहती हैं, लेकिन पियर्सिंग से उन्हें डर लगता है।
हालांकि, ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के समय में ऐसे कई ऑप्शन अवेलेबल हैं, जब आप पियर्सिंग के बिना ही तरह-तरह के इयररिंग्स को पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इयररिंग्स स्टाइल ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनने के लिए आपको पियर्सिंग करवाने की जरूरत नहीं है-
पहनें क्लिप ऑन इयररिंग्स
जब कानों की पियर्सिंग करवाए बिना ही इयररिंग्स पहनने की बात होती है तो ऐसे क्लिप ऑन इयररिंग्स का ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है। आज के समय में क्लिप ऑन इयररिंग्स में आपको कई तरह की वैरायटीज मिलती हैं, जिसके कारण आपको अपने लुक या स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता करने की जरूरत नहीं है। क्लिप ऑन इयररिंग्स में आप हूप्स से लेकर डैंगल्स आदि पहन सकती हैं। इसमें मेटल्स की भी एक बड़ी रेंज अवेलेबल है। आप पर्ल से लेकर डायमंड, सिल्वर आदि कई तरह के मेटल्स में इन्हें खरीद सकती हैं और पहन सकती हैं।
पहनें इयर कफ्स

अगर आप किसी खास पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और नॉन-पियर्सिंग में स्टाइलिश इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इयर कफ्स पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आजकल इयर कफ्स में कई डिजाइन अवेलेबल हैं, जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं। चूंकि यह आपके कानों को अधिक कवर करते हैं, इसलिए हर किसी का ध्यान इयर कफ्स की ओर जाता है। इयर कफ्स की एक खासियत यह भी है कि आप इसे इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन.
पहनें मैग्नेटिक इयररिंग्स

इन दिनों मैग्नेटिक इयररिंग्स भी काफी चलन में है और अगर आप पियर्सिंग के बिना इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो ऐसे में मैग्नेटिक इयररिंग्स पहनें। जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है। इसमें एक इयररिंग में दो साइड होती हैं और दोनों में मैग्नेट होता है। इस मैग्नेट के कारण पियर्सिंग के बिना ही इयररिंग्स को पहना जा सकता है। अगर आप डेली यूज में इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो ऐसे में मैग्नेटिक इयररिंग्स पहन सकती हैं। इन तरह के इयररिंग्स में बेहद ही क्यूट डिजाइन होते हैं, जिन्हें रोजाना में पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:Gold Mangalsutra Design 2023 : मंगलसूत्र की इन डिजाइन का चल रहा है अभी…
पहनें इयरचेन इयररिंग्स

इयरचेन इयररिंग्स वास्तव में इयर कफ का ही एक स्टेटमेंट लुक है। इसमें गोल्ड से लेकर पर्ल या सिल्वर की चेन होती है। यूं तो इयरचेन लंबे समय से चलन में हैं। इसे इयररिंग में ही अटैच कर दिया जाता है और हेयर में फिक्स किया जाता है। लेकिन अगर आपने पियर्सिंग नहीं करवाई है, तो आप इयरचेन इयररिंग्स भी पहन सकती है। इसमें इयरकफ के साथ चेन होती है, जो पहनने पर बेहद ही खूबसूरत लगती है। अगर आप एक स्टेटमेंट लुक में इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो यकीनन यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है। (चेन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइंस)
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |