Site icon Uprising Bihar

Statement Necklace Designs | ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है स्टेटमेंट नेकलेस डिज़ाइन

Statement Necklace Designs
Statement Necklace Designs

किसी भी फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। अपने लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग बहुत जरूरी है। जब स्टाइल की बात आती है तो आभूषण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Also Read –आपके पैरो की खूबसूरती बढ़ाएगी। चांदी की ये पायल डिजाइन

बाजार में आपको कई तरह की डिजाइनर ज्वेलरी आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपको किसी इवेंट या शादी में जाना है तो काफी तैयारी करनी पड़ती है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टेटमेंट नेकपीस स्टाइल किया जा सकता है।

इसलिए आज हम आपको स्टेटमेंट नेकलेस के कुछ खास डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी शादी या इवेंट के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हम आपको इन्हें स्टाइल करने के सिंपल टिप्स भी बताएंगे ताकि आपका लुक आकर्षक दिखे।

Also Read –Beautiful Gold Rings For Brides 2023 : सोने की अंगूठी

Statement Necklace Designs :  डायमंड डिजाइन नेकपीस

designer necklace
Designer Necklace

हीरे के आभूषण सबसे क्लासी लुक देने में मदद करते हैं। अगर आप इसमें स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो इस तरह के चोकर को पूरी गर्दन पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का चोकर लगभग किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। साथ ही आप चाहें तो इसके साथ छोटे इयर स्टड्स भी पहन सकती हैं या फिर इयररिंग्स छोड़ सकती हैं।

Statement Necklace Designs :  मल्टी कलर नेकपीस

Necklace Designs
Necklace Designs

इस तरह की मल्टी कलर ज्वेलरी पेस्टल साड़ियों के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। वहीं, आप चाहें तो पर्ल को अलग से भी इंस्टॉल कर सकते हैं। पेस्टल रंग की ड्रेस के साथ पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी भी बहुत अच्छी लगती है।

इसके अलावा आपको कई मल्टी कलर डायमंड वर्क डिजाइन भी मिल जाएंगे। इस तरह के चोकर को आप केवल वी-नेक या राउंड नेकलाइन के साथ ही स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप मीडियम साइज के ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

Stylish Neck Design
Stylish Neck Design

Statement Necklace Designs : कुन्दन वर्क नेकपीस

आपको कुंदन में कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का नेकपीस आपको बाजार में करीब 500 से 800 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के हैवी चोकर को आप प्लेन साड़ी या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Statement Necklace Designs :  इसके साथ आप अपने कानों पर गोल स्टड या झुमकी डिजाइन इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। आपको इसे सुनहरे, हरे या मैरून रंग से ही स्टाइल करना चाहिए।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version