How To Reuse Old Saree Blouse, Old Net Saree Reuse Ideas, Old Saree Reuse, Old Saree Reuse Dress, Old Saree Reuse Ideas, Purani Saree Ka Use, पुरानी साड़ियों से फैंसी एथनिक वियर कैसे बनाएं, पुरानी साड़ियों से ब्लाउज और स्कर्ट कैसे बनाएं, पुरानी साड़ी से सेक्विन ड्रेस बनाने का आसान तरीका

हम सभी के घरों में पुराने कपड़े सालों तक कोठरियों ( the closets ) में बंद रहते हैं और पड़े-पड़े खराब हो जाते हैं। इसी तरह घर में मां की ज्यादातर(mostly) पुरानी साड़ियां अलमारी में बंद रहती हैं। साथ ही बदलते फैशन के दौर में हम उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते और नई चीजें नहीं खरीद पाते।
Also Read –Full Back Hand Mehndi : फुल बैक हैंड मेहँदी की ये डिज़ाइन आपके हाथों क…
हमें कपड़ों को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहिए और उनका दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अलमारी (wardrobe) में पड़ी पुरानी साड़ियों से आसानी से अलग-अलग नए आउटफिट बना सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
Old Saree Reuse : पुरानी साड़ी से सेक्विन ड्रेस बनाने का आसान तरीका
इन दिनों सीक्वेंस साड़ियां (saree) काफी ट्रेंड में हैं।
अगर आप इस तरह की साड़ी कई बार पहन चुकी हैं और दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
Also Read –झुमका की डिजाइन | Sone Ka Jhumka | Gold Jhumka Design
इसके लिए आप स्थानीय दर्जी की मदद से इसके लिए छोटे कपड़े भी बनवा सकते हैं।
इस तरह की रैप ड्रेस (wrap dress) बनाने के लिए आप डोरी के लिए साटन फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से फैंसी एथनिक वियर कैसे बनाएं
अगर आप घर पर कोई भारी कपड़ा बनाने की सोच रही हैं तो इसके लिए आप 2 अलग-अलग साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनर के लिए आप प्लेन सैटिन साड़ी (satin saree) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं, जैकेट या लॉन्ग केप बनाने के लिए आप नेट या शिफॉन (Chiffon) साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
जैकेट को भारी बनाने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से ब्लाउज और स्कर्ट कैसे बनाएं
आप पुरानी साड़ियों की मदद से ब्लाउज और स्कर्ट भी बना सकती हैं।
इसके लिए आप लाइट वेट साड़ी (saree) का चुनाव कर सकती हैं।
Old Saree Reuse : आप पैटर्न और डिज़ाइन के लिए पुष्प प्रिंट चुन सकते हैं।
नेकलाइन के लिए बोल्ड और डीप नेक डिज़ाइन चुनना याद रखें।
क्योंकि इस तरह की स्टाइलिश (Stylish)नेकलाइन सादे कपड़ों में बेहद आकर्षक लगेगी।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।