Site icon Uprising Bihar

Mangtika design : मांगटीका के ये खूबसूरत डिज़ाइन चौड़े माथे पर खूब जंचेंगे

maang tikka design
maang tikka design

Mangtika design : आजकल सभी महिलाएं त्योहारों से लेकर शादी तक किसी भी कार्यक्रम में मांग टीका पहनना पसंद करती हैं और इसे अपने आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह से स्टाइल  (Style  ) करती हैं। वैसे तो बाजार में आपको मांग टीका की कई वैरायटी मिल जाएंगी, लेकिन मांग टीका खरीदने का समय भी अलग-अलग है।

Also Read –Fancy Blouse Design : बॉलीवुड अभिनेत्रियां जैसी पहनेगी ब्लाउज तो आप भी दिखेगी ब्यूटीफुल (If you wear blouse like Bollywood actresses, you will also look beautiful)

माथे पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आपका माथा भी चौड़ा है और आप भी कंफ्यूज हैं कि किस तरह के डिजाइन वाले बैंग्स आपके लिए सही रहेंगे तो इस आर्टिकल  (Article  ) को अंत तक पढ़ें।

जिसमें हम आपको चौड़े माथे के लिए लेटेस्ट मांग टीका डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप दिवाली से लेकर किसी भी शादी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Mangtika design : चेन डिजाइन मांग टीका

इस तरह के मांग टीका को आप ओपन स्लीक हेयरस्टाइल  (hairstyle ) के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसा डिज़ाइन काफी अच्छा लगता है। इस प्रकार का मांग टीका आपको बाजार में लगभग 100 से 150 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा।

maang tikka design gold
maang tikka design gold

Mangtika design : डबल डिजाइन मांग टीका

कुन्दन और मोती डिज़ाइन के साथ काफी एलिगेंट लुक  (elegant look ) । इस तरह का मांग टीका आपको बाजार में लगभग 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. आप इसे सिर्फ ईयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Mangtika design : बहुरंगी मांग टीका

अगर आप चौड़े माथे के लिए इतना बड़ा साइज का मांग टीका चुनेंगी तो आपका चेहरा काफी अलग दिखेगा। ऐसे डिजाइन आपको बाजार (  Market  )में लगभग 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

maang tikka designs with price
maang tikka designs with price

Mangtika design : मिरर वर्क मांग टीका

अगर आपको सिल्वर कलर की ज्वेलरी (  Jewelry  )पसंद है तो आप इस तरह का मांग टीका खरीद सकती हैं। सिल्वर मैंग का टीका आपको लगभग 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का मांग टीका खासतौर पर काले रंग के प्लेन कपड़ों के साथ काफी स्टाइलिश लगता है।

Also Read –त्‍योहार पर बिछिया के नए डिजाइंस तलाश रही हैं, तो यहां देखें तस्‍वीरें

Mangtika design : मल्टी लेयर डिज़ाइन मांग टीका

Mangtika design : इस तरह का मांग टीका देखने में काफी हैवी और स्टाइलिश  (Stylish  )लगता है। इस तरह का मंगल टीका आपको लगभग 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. लहंगे के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version