
Latest Earrings Designs : हम सभी को खरीदारी करना पसंद है और इसलिए हम हर दिन कई बाजारों में जाना पसंद करते हैं। हम सभी को स्टाइलिश (stylish) दिखना पसंद होता है खासकर जब हम किसी फंक्शन में जा रहे हों।
Also Read – आपके पैरो की खूबसूरती बढ़ाएगी। चांदी की ये पायल डिजाइन
Latest Earrings Designs : इसके लिए हम अपने लुक (look) को अलग-अलग तरह से कस्टमाइज करना भी पसंद करते हैं। साथ ही फैशन ट्रेंड भी रोज बदल रहा है और बाजार में कई नए तरह के आउटफिट्स और एक्सेसरीज देखने को मिल रही हैं। अब ड्रेस चुनने के बाद बारी आती है अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सही एक्सेसरीज चुनने की तो आज हम आपको ईयररिंग्स के कुछ ऐसे ही डिजाइन दिखाने जा रहे हैं
Latest Earrings Designs : चांदी बालियों को ऑक्सीकृत कर देती है
इस तरह के कश्मीरी चेन स्टाइल सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स (earrings) आपको बाजार में महज 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो चेन उतारकर दोबारा पहन सकते हैं। वहीं आप कुर्ती के साथ भी इस तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं।

Latest Earrings Designs : इनेमल डिज़ाइन वाली बालियां
सदाबहार इनेमल डिज़ाइन को प्राथमिकता दी जाती है। इसमें आपको लेयर्ड से लेकर झुमकी स्टाइल तक कई डिजाइन के ईयररिंग्स (earrings) मिलेंगे। इसके साथ ही इस खूबसूरत झुमकी की कीमत आपको लगभग 299 रुपये आसानी से मिल जाएगी।

Also Read – Golden Engagement Rings : ये सोने के इंगेजमेंट रिंग्स देख आपकी आंखे खु…
Latest Earrings Designs : लटकन ड्रॉप बालियां
इस तरह के लॉन्ग स्टाइल ईयररिंग्स (style earrings) आजकल काफी पॉपुलर हैं। साथ ही आप ऐसे ईयररिंग्स को इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि इन ड्रॉप इयररिंग्स की कीमत आपको 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

Latest Earrings Designs : बहु-परत बालियां
मल्टी लेयर ईयररिंग्स (earrings) आपको बाजार में 100 से 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही आप इस तरह के ईयररिंग्स को वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Latest Earrings Designs : कुन्दन बालियाँ
इन दिनों कुंदन के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं मार्केट (market) में आपको ऐसे हैवी ईयररिंग्स करीब 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे। ऐसे ईयररिंग्स को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।