Site icon Uprising Bihar

Jhumka Designs : दुल्हन लुक को निखार देगी ये झुमका डिज़ाइन

Jhumka Designs
Jhumka Designs, Antique Gold Jhumka Designs with price, Gold Jhumka Designs, Gold Jhumka Designs from Tanishq, Gold Jhumka Designs Photos, Gold Jhumka Designs with weight and price, Jhumka Design Images Artificial, Jhumka Designs, Jhumka Designs with Price, Jhumka Designs with weight, Latest Antique Gold Jhumka Designs, Tanishq Gold Jhumka Designs with price

Jhumka Designs : दुल्हन के श्रृंगार में आभूषणों की अहम भूमिका होती है, इसलिए बाजार में दुल्हन (bridal) और दुल्हन के आभूषण अलग-अलग उपलब्ध होते हैं।

Also read –सबसे अलग खूबसूरत एक्टर्स जैसी प्रोफेशनल लुक पाने के लिए खरीदें यह 25 गोल्ड नेकलेस हार डिजाइन

Jhumka Designs : हालाँकि, आज की दुल्हनें अपनी शादी के सेट (wedding set) को कस्टमाइज करके पहनना पसंद करती हैं। इसलिए बाजार में आपको ब्राइडल सेट में अलग-अलग आइटम मिल जाएंगे।

कई बार दुल्हनें लाइट वेट नेकपीस के साथ हैवी ईयररिंग्स (heavy earrings) पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर हैवी ईयररिंग्स पहनना हर दुल्हन की पहली पसंद होती है।

Jhumka Designs : सोने का झुमका नेट डिजाइन

ये ईयररिंग्स के काफी पुराने डिजाइन हैं। लेकिन आज भी महिलाएं ऐसे ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। खासकर शुद्ध सोने के सेट में आपको ऐसे झुमकी सेट आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह की झुमकी को आप सिर्फ ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि किसी भी हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इस तरह की झुमकी ढूंढ रही हैं तो ये आपको बाजार में भी मिल जाएंगी। इस तरह के इयररिंग्स आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।

Also read –चांदी के बहुत ही सुंदर कमरबन्द की डिजाइन | Silver Kamarband Design

Jhumka Designs : तीन टुकड़े वाली बालियां

gold jhumka designs photos
gold jhumka designs photos

यह भी ईयररिंग्स का पुराना डिजाइन है, लेकिन अब इस तरह के डिजाइन में कुछ नयापन देखने को मिल सकता है। इस तरह के ईयररिंग्स आपको सोने और नकली दोनों तरह के मिलेंगे।

इस तरह के ईयररिंग्स को आप किसी भी गोल्ड सेट (gold set)  के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, मल्टी कलर मोतियों और स्टोन वर्क वाली इस तरह की झुमकियां आपको बाजार में मिल जाएंगी। इसे आप न सिर्फ ब्राइडल लहंगे के साथ बल्कि शादी के बाद हैवी सलवार सूट या हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Jhumka Designs : चूड़ी बालियां

घुंघरू अंगूठियां आपको गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों में मिल जाएंगी। आजकल बाजार में चूड़ियों के साथ ब्राइडल सेट भी नजर आ रहे हैं और महिलाएं इसे पसंद भी कर रही हैं।

इस तरह के ईयररिंग्स को आप ब्राइडल लहंगे के साथ-साथ हैवी ब्राइडल साड़ी और सलवार सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में 500 से 1000 रुपए तक मिल जाएंगे।

tanishq gold jhumka designs with price
tanishq gold jhumka designs with price

Jhumka Designs : टेंपल लुक इयररिंग्स

दक्षिण भारत की लोकप्रिय टेम्पल ज्वेलरी भी दुल्हनों पर बहुत अच्छी लगती है। बाजार में आपको ऐसे इयररिंग्स भी मिल जाएंगे जो देखने में मंदिर के आभूषणों जैसे ही लगते हैं। इसे आप हैवी चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के झुमके न सिर्फ दुल्हनें पहन सकती हैं बल्कि आम महिलाएं भी किसी भी भारी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

मार्केट में आपको इमिटेशन जूलरी में टेम्पल लुक इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। यह आपको 500 से 700 रुपये तक मिल जाएगा.

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

” और भी खुबसुरत ईयररिंग्स डिजाईन यहाँ देखे “

इसे भी देखे :

1. Best Nath Designs | कुमाऊंनी महिलाओं के लिए बेहद खास है ये नथ डिज़ाइन – जानें क्यों2. 20+ Beautiful Gold Nath Designs | खूबसूरत गोल्ड नथ डिजाइन
3. Pahadi Nath Designs : मॉर्डन लुक देगी आपको ये पहाड़ी नथ डिज़ाइन दिखेंगी बेहद लाजवाब4. Bridal Nath Designs : दुल्हनों में चार चाँद लगा देंगे नथ के ये डिज़ाइन
Exit mobile version