Site icon Uprising Bihar

Jewellery – एलिगेंट दिखने के लिए लहंगे के साथ स्टाइल करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट

अगर आप लहंगा वियर कर रही हैं तो इसके लिए ज्वेलरी स्टाइल करना जरूरी है तभी आप परफेक्ट लगेगी।

Heavy Necklace Set
Heavy Necklace Set

Jewellery Designs: शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई लहंगा वियर करना सबसे ज्यादा पसंद करता है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए जरूरी है कि आप अच्छे डिजाइन की ज्वेलरी वियर करें तभी आपका लुक और ज्यादा सुंदर नजर आएगा। इस बार लहंगे के साथ गोल्ड या स्टोन वर्क ज्वेलरी की जगह ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी वियर करें। आजकल इसका ट्रेंड सबसे ज्यादा है और स्टाइल करने के बाद ये काफी अच्छी लगती है। चलिए देखते हैं किस तरह के डिजाइन वाली ज्वेलरी सेट को आप वियर कर सकती हैं।

हैवी नेकलेस सेट

अगर आपके लहंगे के ब्लाउज की नेकलाइन डीप है तो इसके साथ आप इस तरह के हैवी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरे में हैवी वर्क मिलेगा। साथ में नीचे की तरफ घुंघरु मिलेंगे। इससे नेकलेस सेट और क्लासी लगेगा। आप इसे डार्क कलर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ऑप्शन में इसके साथ मांग टीका वियर कर सकती हैं।

मीनाकारी वर्क ज्वेलरी सेट

Meenakari Work Jewellery Set
Meenakari Work Jewellery Set

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट के साथ मीनाकारी वर्क ज्वेलरी सेट भी आजकल मिलने लगे हैं। आप इसे भी अपने लहंगे साथ वियर (मल्टी लेयर नेकलेस) कर सकती हैं। इस तरीके के सेट बांधनी प्रिंट लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। इसके साथ आपको लॉन्ग इयररिंग्स और चोकर नेकलेस मिल जाएगा। मार्केट से खरीदने पर इस तरह के सेट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों बेहद खास होते हैं दुल्हन के लिए सोलह श्रृंगार?

ऑक्सीडाइज्ड चोकर नेकलेस सेट

Oxidized Choker Necklace Set
Oxidized Choker Necklace Set

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट में आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन और ऑप्शन मिल जाएंगे। आप इसमें रेड और पिंक कलर (ज्वेलरी सेट) वाले डिजाइन को खरीद सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आपको स्क्वेयर या फिर गोल शेड में सेट मिल जाएगा। आप चाहे तो सेट से मैचिंग मांग टीका मिल जाएगा। लहंगे के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर इस तरीके के सेट आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

इन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट को लहंगे के साथ वियर करें और लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें:Wedding Lehenga Latkan : महंगी लटकन खरीदने की बजाए, इन तरीकों से घर पर कम पैसों में ऐसे करें तैयार  

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version