ईद पर सबसे अलग दिखने के लिए आउटफिट के साथ अच्छा हेयर स्टाइल भी जरूरी है, ताकि आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग सके।

जब भी हम कही जाने के लिए तैयार होते हैं तो बाहर जाने के लिए अलग-अलग तैयारियां करते हैं। लेकिन इस बार कहीं बाहर नहीं जाना है बल्कि ईद के लिए तैयार होना है। जिसकी तैयारियां पहले से होनी शुरू हो गई हैं। फिर भी उसे थोड़ा कन्फ्यूजन बना हुआ है कि, कौन सा हेयर स्टाइल ईद पर पहनने वाले आउटफिट के साथ ट्राई करें। क्योंकि लुक तभी अच्छा लगेगा, जब हेयर स्टाइल परफेक्ट होगा।
इसके लिए आपको बस यहां बताए गए हेयर स्टाइल को इस ईद पर ट्राई करके अपने लुक में चार चांद लगा देते हैं।
साड़ी के साथ बनाएं बन

अगर आप इस बार ईद के खास मौके पर साड़ी पहनने के बारे में सोच ही हैं तो इसके साथ सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है बन। बन कई तरह के बनाए जाते हैं। आप भी अपनी साड़ी के डिजाइन और पैटर्न के हिसाब से अपने हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। अगर साड़ी फ्लेयर वाली है तो इसके साथ सबसे अच्छा ट्विस्ट बन लगता है।
ये दिखने में सिंपल होता है लेकिन इसे बनाने में और बन से थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इसके लिए आपको सबसे पहले साइड पार्टीशन करना होगा। इसके बाद सारे बालों को हिस्से में बांटना होगा। फिर इन अलग-अलग पार्टिशन को ट्विस्ट करना होगा। बन पिन की मदद से इसे सेट करें। आप चाहे तो इसमें हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:EXPERT TIPS: आपके तलवे की बनावट में छिपा है किस्मत का राज, जानें कैसे
लहंगे के साथ बनाएं पोनीटेल

अगर आप एथनिक वियर के साथ थोड़ा सा वेस्टर्न लुक (बनाएं परफेक्ट वेस्टर्न लुक) क्रिएट करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले सारे बालों में वेव्स बना लें। फिर आगे के बालों में फ्रंट पफ बनाएं और हेयर पिन की मदद से सेट करें। इसके बाद सारे बालों को इकट्ठा करके पोनीटेल बनाएं। आपका हेयर स्टाइल यूनिक और सिंपल लगेगा।
सूट के साथ रखें स्ट्रेट हेयर

गर्मी में अगर आपको कोई हेयर स्टाइल बनाने का मन नहीं है तो सूट के साथ आप स्ट्रेट हेयर कर सकती हैं। ये आसानी से बन जाते हैं और ज्यादा समय तक टीके रहते हैं। इन्हें आप स्ट्रेट करके पिन की मदद से सेट भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए रोज इस तरह अंदर से करें शरीर की सफाई
ईद का मौका है तो खास दिखने के लिए महिलाओं को इस तरह के हेयर स्टाइल एक बार तो जरूर ट्राई करने चाहिए। आपको कैसे लगे ये हेयर स्टाइल हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ।