Site icon Uprising Bihar

Heavy Choker Designs : करवा चौथ 2024 पर ट्राई करे हैवी चोकर डिज़ाइन, दिखेंगी बेहद लाजवाब

heavy choker designs
Heavy Choker Designs

Heavy Choker Designs : वहीं कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्योहार आने वाला है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का महत्व बहुत अधिक है। इस दिन सभी महिलाएं सबसे खास और खूबसूरत ( beautiful ) दिखना चाहती हैं। जिसके लिए महिलाएं अपने कपड़ों और मेकअप का बहुत ख्याल रखती हैं।

Also Read –Gold Mangalsutra Designs | आपके गले की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी…

ऐसे में ज्वेलरी महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का काम करती है। इसमें कोई शक नहीं कि महिलाओं की खूबसूरती को निखारने में आभूषण बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

चोकर हार
चोकर हार

इन आभूषणों में भारी चोकर आभूषण भी आते हैं। ये बेहद स्टाइलिश दिखते हैं. इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली पर कुछ यूनिक और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो हैवी चोकर ज्वेलरी जरूर स्टाइल करें। तो आज हम आपको हैवी चोकर्स के कुछ डिफरेंट डिजाइन ( Design ) दिखाएंगे जिन्हें आप हर लुक के साथ पहन सकती हैं।

Also Read –Significance of Solah Shringar : दुल्हनों के लिए बेहद खास होते है ये सोलह श्रृंगार जाने क्यों

Heavy Choker Designs : राजसी चोकर आभूषण

अगर आपको हैवी चोकर्स पसंद हैं तो आपको राजसी चोकर जरूर ट्राई करना चाहिए। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। अगर आप दिवाली पर लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो राजसी चोकर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन ( Option ) है। बाजार में आपको अलग-अलग चार्ज देखने को मिलेंगे. साथ ही इस लुक को पूरा करने के लिए आप लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हैं।

Light Weight Gold Choker Necklace
Light Weight Gold Choker Necklace

Heavy Choker Designs : गोल्डन चोकर आभूषण

अगर आप दिवाली के दौरान साड़ी कैरी कर रही हैं तो आप इसे गोल्ड चोकर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह बहुत क्लासी दिखता है. आप इन्हें किसी भी फैमिली फंक्शन ( Function ) या यहां तक ​​कि शादी के फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको बाजार में 500 से 650 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा।

Heavy Choker Designs : पर्ल चोकर ज्‍वैलरी

चोकर हार डिजाइन
चोकर हार डिजाइन

Heavy Choker Designs : यह चोकर डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसे आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न वियर में भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप दिवाली पर कोई इंडो वेस्टर्न आउटफिट ( Outfit ) पहन रही हैं तो आपको पर्ल चोकर ज्वेलरी जरूर कैरी करनी चाहिए। इसके साथ आप हाई बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं, यह आपके लुक को निखारेगा।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version