Site icon Uprising Bihar

हेयर एक्सेसरीज : इन गहनों से सजाएं अपने बाल, देखते ही रह जाएंगे लोग

बालों की खूबसूरती बढ़ाएंगी ये हेयर एक्सेसरीज, आप भी देखें और अपनी लिए चुने।

 हेयर एक्सेसरीज
हेयर एक्सेसरीज

हेयर एक्सेसरीज : महिलाओं को अपने जेवरों से बहुत अधिक प्रेम होता है क्‍योंकि जेवर ही होते हैं, जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना बना देते हैं। महिलाओं के जेवर भी कई तरह के होते हैं। पैरों की उंगलियों से लेकर सिर के जूड़े तक आपको ढेरों ज्वेलरी मिल जाएंगी, जो आपके श्रृंगार को पूरा करेंगी, मगर यदि आप बालों के लिए ज्वेलरी तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। 

बालों के लिए भी बाजार में तरह-तरह की ज्वेलरी और एक्‍सेसरीज आती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही हेयर ज्वेलरी की तस्वीरें दिखाएंगे और उनके बारे में बताएंगे। 

इसे जरूर-Mirror work outfit :स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करे

1. सिंपली जूड़ा ज्वेलरी

hair accessories you can make at home
Hair accessories you can make at home

जूड़ा बनाना एक ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल है। मगर अब महिलाएं वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी जूड़ा बनाने लगी हैं और सिंपल जूड़ा पिन या जूड़ा होल्‍डर से उसे डेकोरेट भी करती हैं। तस्वीर में दिखाई गई जूड़ा होल्‍डर की डिजाइन आपके वेस्‍टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट पर अच्‍छी लगेगी। बाजार में आपको ये जूड़ा होल्‍डर लगभग 150 रुपए से 250 रुपए के बीच में मिल जाएगा। 

2. हेयर एक्सेसरीज : जूड़ा झालर

हेयर एसेसरीज
हेयर एसेसरीज

अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है और आप कोई हैवी साड़ी पहन रही हैं, तो आप इस तरह की डिजाइनर जूड़ा झालर कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको यह 200 रुपए से 500 रुपए तक मिल जाएगी। 

3. हेयर एक्सेसरीज : मांग पट्टी

हेयर एक्सेसरीज : Maang Patti
हेयर एक्सेसरीज : Maang Patti

आपको बाजार में मांग बेंदी के साथ-साथ डिजानर मांग पट्टी भी मिल जाएंगी। यह आपके श्रृंगार को थोड़ा भारी लुक देगी। बाजार में इसकी कई तरह की डिजाइंस आपको आसानी से मिल जाएगी। आप जितनी डिजाइनर मांग पट्टी खरीदेंगी, उतनी अधिक कीमत आपको चुकानी पड़ेंगी। इस तरह की मांग पट्टी को आप हैवी या लाइट किसी भी तरह के लहंगे या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर – Trendy Bracelet Designs | यह ट्रेंडी ब्रेसलेट डिजाइन आपके हाथो की सोभा को बड़ा देगी

4. चोटी के लिए मोती माला

pearl beads for braid
pearl beads for braid

माला या हार आप गले के साथ-साथ बालों में भी पहन सकती हैं। हालांकि, बाजार में आपको चोटी के लिए तरह-तरह की एक्‍सेसरीज मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में भी ऐसी ही एक चोटी में पहने जाने वाली एक्‍सेसरीज दिखाई गई है।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version