अगर आप सिंपल इयररिंग्स की खोज में हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से इन इयररिंग्स के डिजाइन को वियर कर सकती हैं।

शादी पार्टी में जहां महिलाएं हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो वहीं घूमने के दौरान या डेली वियर के लिए वो कुछ सिंपल-सी इयररिंग्स चाहती हैं। सिंपल से इयररिंग्स को कैरी करना काफी आसान होता है साथ ही इस तरह की इयररिंग्स को रोजना पहन सकती हैं और ये ही वजह हैं कि महिलाएं सिंपल में ऐसे इयररिंग्स पहनना पसंद करती है जो ट्रेंड में भी हो साथ ही इसमें आप अट्रैक्टिव भी नजर आए। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इयररिंग्स दिखने वाले हैं जो दिखने में बेहद ही सिंपल हैं लेकिन ये इयररिंग्स आप डेली वियर कर सकती हैं साथ ही इस ऑफिस या कही घूमने के दौरान भी आप इस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं और ये इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करेंगी।
स्टोन वर्क इयररिंग्स

सिंपल इयररिंग्स में आप स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इस इयररिंग्स में छोटे स्टोन का वर्क किया हैं और पतियों का डिजाइन है जिसकी वजह से इयररिंग्स को खूबसूरती देखते ही बनती है। वहीं इस तरह की इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
और पढ़ें : गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिज़ाइन: आकर्षक और अत्यंत ही खूबसूरत
स्टार इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स लड़कियां खूब पसंद करती हैं। ये इयररिंग्स स्ट्रार शेप में बनाए गए हैं और सिंपल होने की वजह से ये इयररिंग्स काफी ट्रेंड में भी है। इस तरह इयररिंग्स कही घूमने के दौरान या फिर ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। ये इयररिंग्स आपको बाजार में काफी कम दाम में मिल जाएमगी या ऑनलाइन भी इन्हें खरीद सकती हैं।
लीफ इयररिंग्स
इस तरह के इयररिंग्स जहां आप घर में पहन सकती हैं तो वहीं पार्टी या कसी इवेंट में भी आप इस तरज के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ये इयररिंग्स लीफ की शेप में हैं और इनमे भी स्टोन वर्क किया गया हैं जिसकी वजह से ये इयररिंग्स काफी सुन्दर नजर आती हैं। ये इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ज्वेलेरी शॉप से भी इस तरह इयररिंग्स बनवा सकती हैं।
और पढ़ें : पर्ल डिज़ाइनर आउटफिट में दिखें स्टाइलिश: PEARL WORK OUTFITS
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |