
Earcuffs Designs : महिलाएं खुद को स्टाइल (style) करते समय अपनी एसेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। वैसे तो आप अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक (look) का हिस्सा बना सकती हैं,
Earcuffs Designs : लेकिन अगर आप मिनिमल स्टाइल (style) में खूबसूरत लुक कैरी करना चाहती हैं तो सिर्फ ईयररिंग्स पहनना ही काफी है। इयररिंग्स में ईयर कफ भी एक ऐसा स्टाइल है, जो आपको एलिगेंट लुक देता है।
Earcuffs Designs : चेन के साथ इयरकफ
यह पतले ईयर कफ चेन वाला बेहद खूबसूरत स्टाइल वाला ईयर कफ है। यह चेन आपके लुक में एक एक्स फैक्टर जोड़ती है। आप इसमें गोल्ड और सिल्वर कलर के विकल्प चुन सकती हैं क्योंकि यह किसी भी तरह के आउटफिट (outfit) के साथ अच्छा लगता है। अगर आप किसी पार्टी में ईयर कफ पहनना चाहती हैं तो चेन ईयर कफ को इस तरह स्टाइल किया जा सकता है।

Earcuffs Designs : जातीय झुमके
अगर आप भारतीय परिधानों खासकर साड़ी के साथ ईयर कफ पहनने का इरादा रखती हैं तो इसके साथ एथनिक ईयर कफ सबसे अच्छे लगते हैं। ये आमतौर पर गोल्ड टोन वाले ईयर कफ होते हैं, जिन पर लाल और हरे रंग का काम बहुत खूबसूरती से किया जाता है। एंटीक टेम्पल एथनिक ईयर कफ इन दिनों काफी ट्रेंड (trend) में हैं। झुमकों के साथ उनमें इयर कफ भी मिलाए जाते हैं,

Earcuffs Designs : कान की बाली लपेटें
ये भी बहुत प्यारे इयरकफ हैं, जो आमतौर पर आकार में थोड़े बड़े होते हैं। लेकिन ये भारी नहीं हैं, बस देखने में थोड़े भारी लगते हैं। जिसके कारण यह पार्टियों के लिए परफेक्ट (perfect) माना जाता है। आप इन ईयर कफ्स में कई तरह के स्टाइल और पैटर्न जैसे फ्लोरल, लीफ आदि में से चुन सकते हैं। यह वेस्टर्न वियर खासकर गाउन के साथ खूबसूरत लगती है।
Earcuffs Designs : कान का कफ क्लिप करें
इन ईयरकफ्स की खासियत यह है कि इन्हें पहनने के लिए आपको अलग से कान छिदवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ महिलाएं (women) इयरलोब पर या कान के विभिन्न हिस्सों पर इयर कफ लगवाना चाहती हैं,

लेकिन बार-बार कान छिदवाना अच्छा विचार नहीं है। तो ऐसे में आपको क्लिप इयर कफ पहनना चाहिए। इसमें आपको कलर से लेकर डिजाइन (design) और पैटर्न तक कई विकल्प मिलेंगे।
Earcuffs Designs : स्पाइक इयरकफ़्स
अगर आप ईयरकफ में एलिगेंट लुक बनाना चाहती हैं तो स्पाइक्स ईयरकफ पहन सकती हैं। इस तरह के ईयर कफ में स्पाइक्स डिजाइन होता है, जो आपके लुक को बेहद खास बनाता है।
दरअसल, स्पाइक वाले इयरकफ वेस्टर्न आउटफिट्स, (western outfits) खासकर जींस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप इसे भारतीय पोशाक के साथ नहीं पहनना चाहते हैं
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |