Site icon Uprising Bihar

ब्राइडल जूलरीसेट: दुल्हन के लिए सम्पूर्ण गहने का सेट

शादी का दिन हो और दुल्हनों गहनों से सजी हुई न दिखाई दे, भला ऐसे कैसे हो सकता है। भारत में दुल्हनों को हमेशा सिर से लेकर पैर तक सुंदर गहनों से सजाया जाता है। भले ही वह दुल्हन किसी भी प्रांत की हो या किसी खास जाती की, लेकिन उसके परिधान के संग उसके गहनों को भी विशेष रूप से चुना जाता है। और कई लड़कियां अपने इसी चुनाव को लेकर भ्रमित भी रहती हैं। उन्हें ये सोचकर भाय होता है कि उनके पहनावे के संग उनकी जूलरी मैच करेगी या नहीं। या फिर जिस गहने का चुनाव किया गया है वह लेटैस्ट डिज़ाइन वाला है भी या नहीं।

अगर आप भी इस चिंता में डूबी हुई है, तो परेशान होना बंद कीजिए। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एकदम लेटैस्ट और डिज़ाइन ब्राइडल जूलरी का मनमोहक संग्रह।

Also Read-पहाड़ी नथ डिजाइन – हिमाचल से लेकर काश्मीर तक की आदिवासी आकृतियों का आदान-प्रदान

1. Gold And Diamond Bridal Jewellery Set

इस सुनहरे और चमकीले ब्राइडल सेट में आपको कंप्लीट जूलरी मिलने वाली है। गले से बिलकुल बंद दिखाई देने वाला सुंदर चोकर नेकलेस जिसके बीचों-बीच गुलाबी रंग का पत्थर लगा हुआ है। एक लंबा नेकलेस, कमरबन्ध, बाजूबंद, कर्णफूल और यहाँ तक की बालों में लगाने के लिए जुड़ा पीन भी दी गई है।

2. Bridal Jewellery Set For Bengali Bride

इस ब्राइडल जूलरी सेट में आपको तीन तरह के नेक पीस दिखाई देंगे। जिसमें एक चोकर स्टाइल नेकलेस है, एक बेहद ही लंबा यू शेप का नेकलेस बनाया गया है और एक मीडियम लेंथ में बीड्स वाला नेकलेस इस सेट को कंप्लीट बना रहा है। मांग टीका जिसके संग दो सुनहरी लड़ों को भी सजाया गया है, दुल्हन के माथे की शोभा बड़ा रही हैं।

3. Temple Bridal Jewellery Set

दक्षिण भारतीय दुल्हनों को अपने स्पेशल दिन के लिए टेंपल स्टाइल जूलरी पहनना बहुत पसंद होता है। टेंपल स्टाइल जूलरी, रेशमी साड़ियों के संग कमाल दिखाई देती हैं। अगर आपने भी अपनी शादी के लिए किसी रेशमी साड़ी का चुनाव किया है तो आप भी एक बार इस तरह का टैम्पल जूलरी सेट आजमा कर देखिए।

4. Half Bridal Jewellery Set

हाफ नेकलेस के संग इस ब्राइडल जूलरी सेट में आपको दो बेहद ही सुंदर जाल डिज़ाइन वाले कंगन भी मिलेंगे। और नेकलेस की डिज़ाइन से मेल करते हुए ईयररिंगस इस सेट की सुंदरता को दुगना कर रहे हैं। इस पूरे सेट में आपको एक स्वर्णिम अंगूठी भी मिलने वाली है।

5. Choker Bridal Jewellery Set

शुद्ध सोने से निर्मित इस सुंदर ब्राइडल जूलरी को कोई एक बार देख लें तो बस इसे देखता ही रहेगा। चोकर नेकलेस, हाफ सेट और लंबे यू नेक नेकलेस के संग इस सेट में सुंदर कर्णफूल भी मिलने वाले हैं।

6. U Bridal Jewellery Set

Also Read-बिहारी गोल्ड नथ: बिहारी स्टाइल ब्राइडल लुक के लिए तैयार हो जाइए, यहां हैं बेहतरीन गोल्ड नथ डिजाइन

स्वर्णिम जूलरी सेट की बात ही कुछ ओर होती है। इस तरह का सेट आप शादी वाले दिन और शादी के बाद भी आराम से पहन सकती हैं। इस सेट में आपको कर्णफूल ही नहीं बल्कि कर्णफूल के संग पहने जाने वाली सुंदर गोल्ड चैन भी मिलेगी।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version