Site icon Uprising Bihar

Blouse Without Bra : बिना ब्रा के भी ब्‍लाउज की आएगी अच्छी फिटिंग, इन बातों का रखें ध्‍यान

ब्लाउज के ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइंस कुछ ऐसे हैं, जिनके साथ ब्रा नहीं पहनी जा सकती है। यदि आप भी ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ पेयर अप कर रही हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

Blouse will fit well even without bra
Blouse will fit well even without bra

Blouse Without Bra : फैशन के गलियारों में हर दिन हम साड़ी और साड़ी के ब्लाउज के साथ कुछ नया होते देख रहे हैं। जहां साड़ी के साथ निरंतर प्रयोग किए जा रहे हैं, वहीं साड़ी के ब्‍लाउज में भी नए ट्रेंड आते जा रहे हैं। वैसे साड़ी आप पर कितनी जंचेगी यह बात भी ब्लाउज की अच्छी फिटिंग पर निर्भर करती है। इसलिए अब एक नहीं बल्कि कई तरह की ब्रा आपको बाजार में मिल जाएंगी, जिन्‍हें आप अलग-अलग ब्‍लाउज डिजाइंस के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Designer Earrings | महिलाओ के लिए इयररिंग्स की ये डिज़ाइन रहेगी बेस्ट, करे ट्राई

कुछ ब्लाउज स्‍टाइल तो अब ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें आपको ब्रा पहनने की जरूरत ही नहीं है। पैडेड ब्लाउज उन्‍हीं में से एक हैं, मगर पैड भी हर ब्‍लाउज में नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए बिना ब्रा के ब्लाउज पहनने में फिटिंग की समस्या आने लगती है। 

अब आप सोच रही होंगी कि फिल्‍म एक्‍ट्रेसेस, तो बहुत ही सलीके के साथ इस तरह के साड़ी ब्‍लाउज कैरी कर लेती हैं। दरअसल, इसका भी एक तरीका है, जो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

blouse back design
blouse back design

किस तरह के ब्‍लाउज के साथ नहीं पहननी चाहिए ब्रा? 

साड़ी ब्‍लाउज डिजाइन में कम वैरायटीज नहीं हैं। आपको बाजार में हजारों डिजाइंस और स्‍टाइल में ब्लाउज देखने को मिलेंगे। आजकल पैडेड ब्‍लाउज का ट्रेंड है, तो बैकलेस हो या फिर डीप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज सभी में पैड लगा आपको मिल जाएगा। मगर कई ब्‍लाउज डिजाइंस ऐसे हैं जिनमें यदि पैड लगाया जाए तो उनका लुक और फिटिंग दोनों ही ठीक नहीं आती हैं। इसलिए आपको केवल प्लंजिंग, हॉल्‍टरनेक, ब्रालेट ब्‍लाउज, कॉरसेट स्‍टाइल ब्‍लाउज के साथ ही ब्रा नहीं पहननी है। ब्‍लाउज की अन्‍य डिजाइंस और स्‍टाइल के साथ आप ब्रा कैरी कर सकती हैं और उन्हें पैडेड भी करा सकती हैं। 

किस फैब्रिक का होना चाहिए ब्‍लाउज? (Blouse Without Bra)

ब्‍लाउज के फैब्रिक पर आपको बहुत ध्‍यान देना चाहिए। ऐसा न हो कि आप सिंथेटिक या कॉटन मिक्‍स अस्तर वाले ब्लाउज को बिना ब्रा के कैरी कर लें। साटन, सिल्क, वेल्‍वेट आदि कुछ ऐसे फैब्रिक हैं, जो त्‍वचा से चिपक जाते हैं और इनकी फिटिंग अच्‍छी आती है। यदि आप इन फैब्रिक के स्‍टाइलिश ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं, तो आपको उनके साथ ब्रा कैरी करने की जरूरत नहीं है। हां आपको बाजार में स्टिक ऑन ब्रा मिल जाएंगी। आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप निप्पल कवर या फिर ब्रेस्‍ट लिफ्ट टेप्‍स का भी इस्तेमाल करेंगी, तो ब्‍लाउज की फिटिंग अच्छी आएगी। आपको बाजार में इस तरह की ब्रा और टेप्‍स 250 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएंगे। यह कई साइज की आती हैं और इसमें से आपको अपने लिए सही साइज तलाशना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें-Gold Chain design – Gold Chain Design For Man

blouse designs images
blouse designs images

कैसे करें ब्‍लाउज को सिक्योर ? (Blouse Without Bra)

अगर आप बिना ब्रा के ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं तो आपको उसे सिक्‍योर करने के लिए डबल टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह टेब फैब्रिक और स्किन दोनों के लिए ही ठीक होता है। इसमें आपको जहां से फैब्रिक को दबाना होता है, वहीं पर आपको स्किन पर यह टेप लगाना होगा और फिर दूसरी ओर से फैब्रिक को भी उस पर चिपका देना होगा। हालांकि, आपको ब्रा टेप तब भी कैरी करना होगा और यदि आप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो आपको ब्रेस्ट लिफ्ट टेप का भी इस्तेमाल करना होगा। इस तरह से आपके ब्लाउज की फिटिंग भी बहुत अच्छी आएगी और आप असहज भी महसूस नहीं करेंगी। 

साड़ी का पल्‍लू कैसे करें ड्रेप ? (Blouse Without Bra)

अगर आप डीप नेक या फिर कोई ऐसा ब्‍लाउज कैरी कर रही हैं, जो एक्सपोजिंग है, तो आपको साड़ी के पल्‍लू ड्रेपिंग स्‍टाइल पर भी फोकस करना चाहिए। आप शोल्डर प्लेट लेकर भी पल्लू को कैरी कर सकती हैं और चाहें तो ओपन पल्लू ले सकती हैं। ब्‍लाउज ज्‍यादा ही रिवीलिंग है, तो आपको हैवी चोकर नेकलेस से उसे थोड़ा कवर अप कर लेना चाहिए। इससे  आपका लुक भी नहीं बिगड़ेगा और आप असहज भी महसूस नहीं करेंगी। 

blouse designs new
blouse designs new

इसके अलावा आप हेयरस्टाइल के चुनाव पर भी ध्‍यान रखें। ब्‍लाउज ज्‍यादा ही रिवीलिंग है, तो बालों को ओपन रख कर लॉन्‍ग कर्ल्स बना सकती हैं या फिर हाफ पिनअप करके अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। 

इतना ही नहीं, आपको साड़ी के फैब्रिक का चुनाव भी ध्‍यान से करना चाहिए। नेट की साड़ी के साथ अगर आप डीप प्लंजिंग ब्‍लाउज कैरी करेंगी, तो यह बहुत ही अटपटा अंदाज होगा। इसलिए आपको शिफॉन, ऑर्गेंजा, सुपर नेट आदि फैब्रिक की साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करना चाहिए, जिनके साथ आप ब्रा नहीं भी पहनेंगी तो फिटिंग अच्‍छी ही आएगी। 

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version