स्टाइलिश ब्लाउज sleeves डिजाइन

स्टाइलिश ब्लाउज sleeves डिजाइन

Blouse Sleeves For Fat Arms: मोटी बाजुओं को पतला दिखाएंगी ये ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइंस

साड़ी का लुक तब तक अच्‍छा नहीं आता है, जब तक साड़ी के साथ ब्‍लाउज डिजाइन जोरदार न हो। आप महंगी-सी-महंगी साड़ी में फीकी नजर आ सकती हैं, केवल ब्लाउज डिजाइन

मोटे बाजुओं को पतला दिखाना है, तो ब्लाउज की स्‍लीव्‍स के ये डिजाइंस आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकती हैं। 

ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइंस
ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइंस

Blouse Sleeves For Fat Arms

साड़ी का लुक तब तक अच्‍छा नहीं आता है, जब तक साड़ी के साथ ब्‍लाउज डिजाइन जोरदार न हो। आप महंगी-सी-महंगी साड़ी में फीकी नजर आ सकती हैं, केवल ब्लाउज डिजाइन का सही चुनाव न करने पर और सस्ती-सी-सस्ती साड़ी में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं, यदि ब्लाउज का सही डिजाइन आपने चुना हो। ब्लाउज डिजाइन का चुनाव केवल नेकलाइन को देखकर करने से बात नहीं बनती है1 आपको उसकी बनावट और स्‍लीव्‍स की डिजाइंस पर भी गौर फरमाना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें :ब्लाउज की ये डिजाइन आपकी खूबसूरती में लगा देगी चार चांद । 

खासतौर पर प्‍लस साइज महिलाओं और मोटी बाजुओं वाली महिलाओं को ऐसे ब्‍लाउज डिजाइन का चुना करना चाहिए जिसमें उनकी अपर बॉडी स्‍ट्रकचर्ड नजर आए और कहीं से भी फैट ब्लाउज के बाहर लटकता हुआ न दिखे। यदि आपकी बाजुएं बहुत अधिक मोटी हैं और चर्बी की वजह से आस्तीन कसी-कसी नजर आती है, तो आपको उन स्‍लीव्‍ज डिजाइंस का चुनाव करना चाहिए, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं। 

फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज 

फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज में आपको एक नहीं कई पैटर्न देखने को मिलेंगे। इसे पतली और मोटी बाजुओं के हिसाब से आप अलग-अलग तरह से डिजाइन करा सकती हैं। यदि आपकी बाजू में फैट अधिक है, तो आपको चुन्नटदार स्‍लीव्‍ज बनवानी चाहिए। इससे स्‍लीव्‍ज पर पड़ने वाली चुन्नट के कारण आपके हाथों की चर्बी नजर नहीं आती है। आप आस्तीन में कलाई की तरफ मोटा गोटा या लेस आदि भी लगवा सकती हैं। इससे स्‍लीव्‍ज और भी ज्यादा डिजाइनर लगने लगती हैं।

इसके अलावा आप आस्तीन पर कोई सुंदर सा पैच भी लगवा सकती हैं। फुल स्‍लीव्‍ज में आप स्‍ट्रेट स्‍लीव्‍ज भी बनवा सकती हैं, मगर इस तरह की स्‍लीव्‍ज में आपको लाइट वर्क भी करवाना चाहिए। इससे आपकी बाजुओं का फैट कम और स्‍लीव्‍ज पर किया गया वर्क ज्यादा नजर आता है। 

स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज
स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज

बटरफ्लाई ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज 

हममें से बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं, जिनके शोल्डर बहुत ज्‍यादा ब्रॉड होते हैं और इसकी वजह से ऊपर की तरफ से हाथ बुहत ज्‍यादा मोटे नजर आते हैं। ऐसे में आप शोल्‍डर और बाजुओं के फैट को छुपाने के लिए बटरफ्लाई स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। इससे सबकी नजर आपकी स्‍लीव्‍ज की डिजाइन पर रहेगी। बटरफ्लाई स्‍लीव्‍ज में भी आपको बहुत सारे पैटर्न नजर आएंगे, मगर तस्‍वीर में जो पैटर्न नजर आ रहा है वो मोटी बाजू वाली महिलाओं के लिए बेस्‍ट रहेगा। इस तरह की स्‍लीव्‍ज के साथ आप थोड़ा डीप नेकलाइन भी बनवा सकती हैं, फिर चाहे फ्रंट नेकलाइन डीप बनवा लें या फिर बैक। 

बटरफ्लाई ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज 
बटरफ्लाई ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज 

बेल स्‍लीव्‍ज डिजाइन 

बेल स्‍लीव्‍ज डिजाइन किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट में वेस्‍टर्न टच ला सकती हैं। आप अपने ब्‍लाउज में भी इस तरह की स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। यह स्‍लीव्‍ज डिजाइन पतली और मोटी दोनों तरह की बाजुओं पर अच्‍छी लगती है। यह आपको तय करना है कि आपको बेल स्‍लीव्‍ज में बड़ी या छोटी कैसी फ्रिल लगवानी है। आब डबल या ट्रिपल फ्रिल भी लगवा सकती हैं। जितनी ज्‍यादा फ्रिल लगवाएंगी स्‍लीव उतना हैवी लुक देगी, इसलिए मोटी बाजुओं पर आपको सिंगल फ्रिल ही लगवानी चाहिए। स्‍लीव्‍ज की लेंथ को थ्री फोर्थ ही रखें। वैसे आजकल एलबो लेंथ भी काफी ट्रेंड में है, मगर मोटी बाजुओं पर यह अच्‍छी नहीं लगती हैं। 

स्टाइलिश ब्लाउज sleeves डिजाइन
स्टाइलिश ब्लाउज sleeves डिजाइन

कामदार स्‍लीव्‍ज डिजाइन 

आप जो भी आउटफिट पहनती हैं, उस पर जो डिजाइन, प्रिंट या फिर वर्क होता है, उसी पर लोगों की ज्‍यादा निगाहें जाती हैं, ऐसे में मोटी बाजुओं पर से लोगों का ध्‍यान हटाना है तो स्‍लीव्‍ज में आप हैवी वर्क या पैच भी लगवा सकती हैं। अगर आप कोई डिजाइनर ब्‍लाउज बनवा रही हैं, तो उस पर इस तरह की स्‍लीव्‍ज डिजाइन बहुत ज्‍यादा अच्‍छी लगती हैं। आप सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन को स्टिच करा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें :Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की…

नोट- ऊपर दिखाई गई ब्‍लाउज डिजाइंस के अलावा भी कई ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइंस हैं। साथ ही ब्‍लाउज में मौजूद प्रिंट और वर्क भी काफी हद तक तय करता है कि बनने और पहनने के बाद आप पर वह कैसा नजर आएगा। इसलिए आपको हमेशा वर्टिकल प्रिंट और वर्क का ही चुनाव करना चाहिए, ताकि आप स्लिम नजर आएं। 

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Author

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media